nepal-cricketer-sandeep-lamichhane-will-surrender-in-molestation-case-ready-to-return-to-nepal-on-october-6

    Loading

    काठमांडू. नेपाल के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को 17 वर्षीय नाबालिग से बलात्कार के मामले (Rape Case) में राहत मिली है। यहां की एक अदालत ने आरोपी लामिछाने की जमानत रिहाई का आदेश जारी किया है। उन्हें कल 20 लाख रुपये की जमानत पर रिहा किया जाएगा। हालांकि, अदालत ने लामिछाने की विदेश यात्रा पर कुछ शर्तों के साथ रोक लगा दी है।

    गौरतलब है 6 सितंबर को एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने नेपाल की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के तत्कालीन कप्तान संदीप लामिछाने के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाते हुए एक FIR दर्ज कराई थी। इस शिकायत के 2 दिन बाद लामिछाने के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। उसी दिन नेपाल क्रिकेट संघ (CAN) ने लामिछाने को टीम से भी निलंबित कर दिया था।

    नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया कि, क्रिकेटर ने अगस्त (2021) महीने में एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। 21 अगस्त को संदीप कथित तौर पर लड़की को काठमांडू और भक्तपुर के विभिन्न स्थानों पर ले गया। उसी रात काठमांडू के एक होटल में उसके साथ बलात्कार किया।