Indian Premier League 2022 suresh-raina-gets-entry-in-ipl-2022-will-be-seen-in-this-role-with-ravi-shastri
File Photo

    Loading

    विनय कुमार

    दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर है। इस दौरे में भारत के खिलाफ पहले खेली जा रही 5 मैचों की T20I Series के पहले मुकाबले में 212 रनों के विशाल टारगेट के बावजूद साउथ अफ्रीका ने कल, गुरूवार 9 जून को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को हरा दिया। भर की तरफ से बल्लेबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया था। बहरहाल, भले ही इस मैच में भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी हो, इस सीरीज के पहले मैच में बतौर कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant Wicket-keeper Batter Captain Team India) ने कई रिकॉर्ड दर्ज़ कर लिए। 

    अंतरष्ट्रीय T20I Cricket का इतिहास बताता है कि ऋषभ पंत ने सबसे युवा कप्तानी कर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Former Captain Team India), विराट कोहली (Virat Kohli) और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain Team India) को पछाड़ दिया है। हां, सुरेश रैना (Suresh Raina) का रिकॉर्ड तोड़ने से रह गए। वे T20I मेंभारतीय टीम की कप्तानी करने वाले 8वें कप्तान हैं।

    गौरतलब है कि, T20I Cricket में भारतीय टीम के पहले कप्तान थे वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag Captain Team India T20I) ने साल 2006 में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ (SA vs IND T20I Virender Sehwag Captain) ही की थी। इसके बाद एमएस धोनी (MS Dhoni T20I Captain) 2007-2016, सुरेश रैना (Suresh Raina T20I Team India Captain) 2010-2011, अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane T20I Captain) 2015, विराट कोहली (Virat Kohli T20I Cricket Team India Captain) 2017-2021, रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain T20I Cricket Team India) 2017 से अब तक, शिखर धवन (Shikhar Dhawan Captain Team India T20I Cricket) 2021 में और ऋषभ पंत (Rishabh Pant Captain T20I Team India) 2022*, ने भारतीय टीम की कप्तानी की है।

    भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले 4थे विकेटकीपर बने Rishabh Pant 

    ऋषभ पंत (Rishabh Pant Wicket-keeper Batter Captain) इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाले 4थे विकेटकीपर हैं। उनसे पहले सैयद किरमानी (Syed Kirmani), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और एमएस धोनी (MS Dhoni) बतौर विकेटकीपर टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। गौरतलब है कि ऋषभ पंत सबसे कम उम्र के टीम इंडिया के विकेटकीपर-कप्तान हैं। पंत ने इस मामले में दुनिया के महान विकेटकीपर और कप्तानों में गिने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को पछाड़ा है। धोनी ने 26 साल की उम्र में साल 2007 में भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी, और, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)  ने 29 साल में उम्र में।

    Suresh Raina का रिकॉर्ड तोड़ने से रह गए Rishabh Pant

    गौरतलब है कि ऋषभ पंत भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। सबसे कम उम्र में टीम का कप्तान बनने के मामले में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली तक को पछाड़ दिया, पर सुरेश रैना (Suresh Raina) अपने करियर में सिर्फ 23 साल की उम्र में कप्तान बने थे।