
नयी दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies Test) के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने अच्छी शुरआत की। भारत ने पहली में 438 रन बनाए थे जबकि वेस्टइंडीज की पूरी टीम 255 रन पर सिमट गई थी। वहीं, मैच के चौथे दिन भारत दूसरी पारी में 2 विकेट पर दूसरी पारी में 181 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 365 रन का लक्ष्य रखा। इस मैच के दूसरी पारी में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल की।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज दौरे में अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। रोहित ने पहले मैच में शानदार शतक लगाया था। फिर पहले मैच के दूसरी पारी में भी फिफ्टी जमाई थी। इसके बाद उन्होंने दूसरे मैच के दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया। वहीं, रोहित ने दूसरे मैच की दूसरी पारी में पचास रन पूरा करने के साथ ही खास उपलब्धि हासिल की।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 146 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा पारियों में दोहरे अंक तक पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने टेस्ट में ऐसा कारनामा किया था। 146 साल के टेस्ट इतिहास में रोहित अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिसने लगातार 30 टेस्ट पारियों में दहाई अंक स्कोर किया है।रोहित शर्मा ने पिछले 30 लगातार टेस्ट पारियों में 4 शतक जमाया है, जबकि 5 बार अर्धशतकीय पारी खेली।
मालूम हो कि, रोहित शर्मा 5 फरवरी 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 6 रन पर आउट हुए थे उसके बाद से कभी भी 1 अंक में आउट होकर नहीं लौटे। इससे पहले महेला जयवर्धने के नाम 2001-02 में 29 लगातार टेस्ट पारी में दहाई अंक स्कोर करने का रिकॉर्ड दर्ज था।