Rohit Sharma gave a big statement about Suryakumar Yadav's ODI career, said- 'He is working very hard'

Loading

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies T20 Series) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में मेजबान टीम 2-1 से आगे है। लगातार दो मैच में हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम ने तीसरे मैच में शानदार वापसी की। इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बेहतरीन पारी खेलकर सबको बता दिया कि वह टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण है। इसीबीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव (Rohit Sharma) के वनडे करियर को लेकर बड़ी बात कही है। 

मालूम हो कि, टी20 फॉर्मेट में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का वनडे इंटरनेशनल में प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। इसके बाद भी उन्हें हमेशा मौका दिया गया। लेकिन, अभी तक निराश ही किया  है। वहीं, अब कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ‘सूर्या बहुत कड़ी मेहनत कर रहा है, वह कई लोगों से बात कर रहा है, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। जिससे वह इस फॉर्मेट का माइंडसेट और एटिट्यूड को समझ पाए।’ 

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘उसके जैसे बल्लेबाज को अतिरिक्त मैच देना महत्वपूर्ण है ताकि वह लय और आत्मविश्वास हासिल कर सके। जिस तरह से उसने इस साल आईपीएल की शुरुआत की, पहले चार-पांच मैच में उसके नाम अधिक रन नहीं थे लेकिन देखो उसने उसके बाद क्या किया।” 

सूर्यकुमार ने अभी तक भारत के लिए एक टेस्ट, 26 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। यादव ने 8 की औसत से इकलौते टेस्ट में आठ रन बनाए हैं। इसके बाद वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 24 के औसत से 511 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले। सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल में 49 पारियों में 45.64 की औसत और 174.34 के स्ट्राइक रेट से कुल 1789 रन बनाए हैं। सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं।