IND vs NZ 2nd T20 Live Score Updates | भारत ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया, सीरीज पर किया कब्ज़ा | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटNovember, 19 2021

भारत ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया, सीरीज पर किया कब्ज़ा

ऑटो अपडेट
द्वारा- Shubham Sondawale
कंटेन्ट राइटर
22:59 PMNov 19, 2021

भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया

18वां ओवर लेकर आए जिमि निशाम ने दिए 12 रन। इस ओवर में ऋषभ पंत ने शानदार दो छक्के जड़े और मैच खत्म कर दिया। इसी के साथ भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया और सीरीज पर किया कब्ज़ा कर लिया।

22:56 PMNov 19, 2021

17वें ओवर में आए छह रन

17वां ओवर लेकर आए ट्रेंट बोल्ट ने दिए छह रन। इस ओवर की आखिरी गेंद पर व्यंकटेश अय्यर ने शानदार चौका जड़ा।  

22:43 PMNov 19, 2021

टीम साउथी ने दो विकेट झटके

16वां ओवर लेकर आए टीम साउथी ने तीन रन देकर दो विकेट झटके।

22:41 PMNov 19, 2021

रोहित शर्मा का अर्धशतक पूरा

15वां ओवर लेकर आए एडम मिलने ने दिए 12 रन। इस ओवर में व्यंकटेश अय्यर ने एक चौका और रोहित शर्मा ने शानदार छक्का जड़ा और अपना अर्धशतक पूरा किया।  

22:32 PMNov 19, 2021

भारत को लगा पहला झटका

14वां ओवर लेकर आए टीम साउथी ने दिए मात्र छह रन और लोकेश राहुल (65) को पवेलियन भेजा।

22:31 PMNov 19, 2021

13वें ओवर में आए 11 रन

13वां ओवर लेकर आए सैंटनर ने दिए 11 रन। जिसमें रोहित शर्मा का एक शानदार छक्का भी शामिल है।

22:20 PMNov 19, 2021

12वें ओवर में आए 13 रन

12वां ओवर लेकर आए ट्रेंट बोल्ट ने दिए 13 रन, जिसमें राहुल ने दो शानदार चौके जड़े।

22:17 PMNov 19, 2021

केएल राहुल ने जड़ी फिफ्टी

11वां ओवर लेकर आए एडम मिलने ने दिए 13 रन। इस ओवर में राहुल ने एक छक्का जड़कर फिफ्टी पूरी की। वहीं इसके बाद उन्होंने तीसरे गेंद पर एक चौका जड़ा। 

22:14 PMNov 19, 2021

10वें ओवर में आए 16 रन

10वें ओवर में आए सैंटनर और दिए 16 रन। इस ओवर में रोहित शर्मा ने दो गगनचुंबी छक्के जड़े।  

22:01 PMNov 19, 2021

नौवें ओवर में आए छह रन

नौवां ओवर लेकर आए ईश सोढ़ी ने दिए छह रन। 

Load More

Loading

नयी दिल्ली. आज रांची में भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच T20 सीरीज (T20 Series) का अगला, यानी दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी।

पता हो कि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी जोड़ी की अच्छी शुरुआत करते हुए बीते बुधवार को जयपुर में न्यूजीलैंड को पहले टी20 में पांच विकेट से हराया था और अब सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त लेने के लिए मौका है। आज यह मैच शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड (Team New Zealand) (प्लेइंग इलेवन):

मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (W), जेम्स नीशम, ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (C), एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट

भारत (Team India) भारत (प्लेइंग इलेवन):

केएल राहुल, रोहित शर्मा (C), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (W), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.