रोशेन सिल्वा: लगातार पांच टेस्ट में अर्धशतक थोक बनाया कई रिकॉर्ड, कहा जाता है लाल गेंद स्पेशलिस्ट

    Loading

    नई दिल्ली: श्रीलंका के बल्लेबाज रोशेन सिल्वा (Roshen Silva Birthday) का आज यानी 17 अक्टूबर को जन्मदिन है। साल 1988 को जन्मे क्रिकेटर इस साल अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिन्हें ज़्यादातर लाल गेंद (Red Ball Cricket Format) से खेलते हुए देखा जाता है। वह टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में बड़ा स्कोर करने की क्षमता रखते हैं। साथ ही वह टेस्ट टीम का नियमित सदस्य भी है। सिल्वा भले ही अपने समकालीनों की तरह प्रतिभाशाली न हों लेकिन उनका दृढ़ संकल्प और मानसिक धैर्य निश्चित रूप से गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ा कर देता है। 

    रोशेन सिल्वा घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। जिसके बाद अब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी धूम मचाने का लक्ष्य रखे हुए हैं। रोशेन की सफलता का मंत्र ‘बेटर लेट देन नेवर’ है। क्योंकि, उन्हें राष्ट्रीय कॉल-अप प्राप्त करने के लिए बहुत लंबा इंतजार करना पड़ा था। दिसंबर 2017 में, सिल्वा ने भारत दौरे के तीसरे टेस्ट में अपनी पहली कैप हासिल की थी। जहां उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में शानदार अर्धशतक भी जड़ा। 

    बांग्लादेश के खिलाफ पहला शतक 

    रोशेन सिल्वा ने अपना पहला टेस्ट शतक बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। श्रीलंका के 2018 दौरे के पहले टेस्ट में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की थी। बांग्ला टाइगर्स ने पहली पारी में 513 रन बनाकर मैच की शानदार शुरुआत की। हालाँकि, लंका के बल्लेबाज ने अपने शान को बरकरार रखते हुए घरेलू टीम को कड़ी टक्कर दी। इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सिल्वा ने शानदार शुरुआत करते हुए शानदार शतक जड़ा। आखिरकार श्रीलंका ने मैच की दूसरी पारी में 713 रन बना लिए। हालांकि, मैच ड्रॉ रहा।