Ross Taylor

टेलर 66 और विलियमसन 49 रन बनाकर खेल रहे हैं ।

Loading

मोनगानुई. कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और रोस टेलर (Ross Taylor) ने तीसरे विकेट के लिये 115 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को संकट से निकाला पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) को संकट से निकाला । एक समय पर न्यूजीलैंड (New Zealand) का स्कोर दो विकेट पर 13 रन था । टेलर 66 और विलियमसन 49 रन बनाकर खेल रहे हैं ।

टेलर (Ross Taylor) का यह 34वां टेस्ट अर्धशतक और कैरियर का दूसरा सबसे धीमा पचासा भी है जिसके लिये उन्होंने 127 गेंदों का सामना किया । अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके जड़े । विलियमसन और टेलर टेस्ट में 150 से ज्यादा बार साथ में बल्लेबाजी कर चुके हैं और 50 से अधिक की औसत से 3000 से ज्यादा रन बनाये हैं ।

इससे पहले शुरूआती सत्र में शाहीन अफरीदी ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट किया । टॉम लाथम चार रन बनाकर पारी की तीसरी गेंद पर ही रवाना हो गए जबकि टॉम ब्लंडेल पांच रन बनाकर आउट हुए । अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर रहे विलियमसन ने टेस्ट टीम में वापसी की है । (एजेंसी)