RR vs KKR
PTI Photo

Loading

कोलकाता: आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल के चार विकेट के बाद यशस्वी जायसवाल की 47 गेंद में 98 रन की नाबाद पारी की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने बृहस्पतिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से हरा दिया।  टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का फैसला सही साबित हुआ और उनके गेंदबाजों ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट पर 149 रन पर रोक दिया। जवाब में रॉयल्स ने सिर्फ एक विकेट खोकर 13 . 1 ओवर में 151 रन बनाये। 

जायसवाल शतक से दो रन से चूक गए और 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और पांच छक्के लगाये। कप्तान सैमसन ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 29 गेंद में नाबाद 48 रन बनाये जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल थे।  केकेआर के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले सके और रॉयल्स का एकमात्र विकेट जोस बटलर (0) के रूप में गिरा जो रन आउट हुए थे।  इस जीत के बाद अब रॉयल्स 12 मैचों में 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि केकेआर 12 मैचों में दस अंक लेकर दस टीमों में सातवें स्थान पर है और प्लेआफ की उसकी राह विकट हो गई है। 

इससे पहले चहल (187 विकेट) ने अपनी दूसरी ही गेंद पर केकेआर के कप्तान नितिश राणा को आउट करके ड्वेन ब्रावो (183) का रिकॉर्ड तोड़ा और आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।  चहल ने बीच के ओवरों में तीन गेंद में दो विकेट लेकर केकेआर के लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले वेंकटेश अय्यर (57) और शार्दुल ठाकुर (एक) को पवेलियन भेजा। उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिये। उन्होंने फॉर्म में चल रहे रिंकू सिंह (16) का भी विकेट लिया। इस सत्र में भी उनके सर्वाधिक 21 विकेट हो गए हैं।  केकेआर के बल्लेबाजों ने अपने घरेलू दर्शकों को पूरी तरह निराश किया और अय्यर को छोड़कर कोई नहीं चल सका। 

अय्यर ने एक समय 12 गेंद पर दो रन बनाये थे लेकिन फिर हाथ खोलते हुए 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। वह चहल की एक गेंद पर ट्रेंट बोल्ट को कैच देकर आउट हुए। आंद्रे रसेल पांचवें नंबर पर उतरे लेकिन दस गेंद में दस रन बनाकर केएम आसिफ की गेंद पर विकेट गंवा बैठे।  नौ ओवर के बाद केकेआर का स्कोर दो विकेट पर 58 रन था। वेंकटेश ने इसके बाद आर अश्विन को दो छक्के लगाकर दबाव कम करने की कोशिश की। राणा ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दस ओवर के बाद स्कोर 76 रन कर दिया। 

इससे पहले पावरप्ले के भीतर दो शानदार कैच से रॉयल्स ने दबाव बना लिया। पहले छह ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 37 रन था।  दोनों विकेट बोल्ट के ओवरों में गिरे जो वापसी वाले मैच में प्रभावी रहे और तीन ओवर में 15 रन देकर दो विकेट चटकाये। पहले शिमरोन हेटमायेर ने तीसरे ओवर में जैसन रॉय का शानदार कैच लपका। इसके बाद संदीप शर्मा ने बेहतरीन कैच लेकर पांचवें ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज को रवाना किया।