salman-butt-slams-ramiz-raja-pcb-controversy-he-is-behaving-like-a-kid-who-had-his-toy-snatched

    Loading

    नई दिल्ली: हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने रमीज राजा (Ramiz Raja) को चेयरमैन पद से हटाया। उनकी जगह अब पीसीबी (PCB) के नए अध्यक्ष नजम सेठी बने हैं। इसके बाद से रमीज राजा ने पीसीबी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। रमीज राजा लगातार पीसीबी पर आरोप लगा रहे है। इसी बीच अब पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट (Salman Butt) ने रमीज राजा के इस बर्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, राजा को पीसीबी के चेयरमैन के पद से हटाए जाने के बाद बेवजह का हंगामा करने से बचना चाहिए था।

    सलमान बट (Salman Butt) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘रमीज पीसीबी के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद, इस तरह का बर्ताव कर रहे हैं, जैसा कोई छोटा बच्चा खिलौना छीन लेने के बाद करता है। राजा भाग्यशाली थे कि नई सरकार ने सत्ता में आने के बाद भी उन्हें पीसीबी चेयरमैन के रूप में कई महीनों तक काम करने का मौका दिया। उन्होंने सीधे राजा को नहीं हटाया, बल्कि उनका समर्थन भी किया।’

    सलमान बट (Salman Butt) ने आगे कहा कि, ‘राजा को हटाने की बात काफी समय से चल रही थी, उन्हें अचानक नहीं हटाया गया है। मुझे लगता है कि उनकी हालिया बयानबाजी ने उनके और पीसीबी के रिश्तों में कड़वाहट घोलने का ही काम किया है।’

    पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा कि, पीसीबी ने पहले भी लोगों को निकाला है, लेकिन, किसी ने इस तरह का बर्ताव नहीं किया। रमीज को इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए और कुछ शालीनता दिखानी चाहिए। उन्हें अब कमेंट्री करने पर फोकस करना चाहिए।

    बता दें कि, रमीज राजा ने नजम सेठी की अगुआई वाली नई समिति पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करते  हुए कहा था कि, ‘नए बोर्ड मेंबर्स की पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी में कोई दिलचस्पी नहीं है और वे केवल अधिकार चाहते हैं।  नजम सेठी ने रात 2 बजे ट्वीट किया था कि रमीज राजा बाहर हो गए। क्या यह एक पूर्व कप्तान के लिए आपका सम्मान है? यहां तक कि मुझे दफ्तर जाने और अपना सामान लेने तक की इजाजत नहीं दी गई।’