
नई दिल्लीः एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला होने वाला है। मैच से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल भारत के एक खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। भारतीय टीम इस वजह से चिंता में पड़ गई है।
भारतीय टीम से जिस खिलाड़ी को विदा किया गया है दरअसल, वे और कोई नहीं बल्कि संजू सैमसन (Sanju Samson) है। गौरतलब है की, एशिया कप में संजू सैमसन रिजर्व खिलाड़ी के तौर शामिल किया गया था। बता दें, संजू को दोनों मुकाबलों में बल्ला चलाने का अब तक अवसर नहीं मिल पाया है। सैमसन के घर जाने की वजह केएल राहुल (KL Rahul) है। एशिया कप के लिए दरअसल राहुल श्रीलंका नहीं पहुंच पाए क्योंकि वे जख्मी हो गए थे। अब राहुल की टीम में वापसी हो गई है और उन्होंने फिरसे टीम जॉइन कर ली है। अब राहुल के आने से संजू सैमसन को टीम से बाहर कर दिया है।
बीसीसीआई के अधिकारी ने किया खुलासा
टीम से सैमसन को घर भेजने की बात का खुलासा बीसीसीआई के अधिकारी ने किया है। इनसाइडस्पोर्ट ने अधिकारी के तरफ से लिखा कि, “केएल राहुल के टीम में शामिल होने के बाद अब संजू सैमसन को वापस घर भेज दिया गया है. सैमसन को टीम से बाहर कर दिया गया है क्योंकि वह स्टैंड-बाय खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ यात्रा कर रहे थे.’ सैमसन को आगामी वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में मौका नहीं मिल पाया है।”
इस खबर से फैंस में निराशा छा गई है। आप को जानकारी हो कि,संजू सैमसन का चयन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी नही हुआ है। संजू सैमसन का करियर इस बात से काफी प्रभावित हुआ है। सैमसन एक बेहतरीन विकेटकीपर और बल्लेबाज दोनों हैं।