
विनय कुमार
बीते शुक्रवार, 23 जून को ICC ODI World Cup 2023 के Qualifire Round Tournament का 12वां मैच Scotland vs United Arab Emirates के बीच खेला गया। Bulawayo Athletic Club, Bulawayo, Zimbabwe के मैदान में खेले गए इस मैच में टॉस UAE ने जीता और पहले गेंदबाज़ी ली।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्कॉटलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। और, UAE को जीत के लिए 283 रनों का टारगेट दिया। स्कॉटलैंड की तरफ से रिचर्ड बैरिंगटन (Richard Barrington Player of The Match) ने 136 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 127 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।
जीत के लिए मिले टारगेट को चेज़ करने मैदान में उतरी UAE की टीम 35.3 ओवर में 171 रन पर ढेर हो गई। और, इस मुकाबले में स्कॉटलैंड ने 111 रनों के भारी अंतर से बड़ी जीत दर्ज़ की। ग्रुप स्टेज के मुकाबलों की बात की जाए, तो स्कॉटलैंड ने अब तक खेले दोनों मैच जीते हैं। 21 जून को आयरलैंड के खिलाफ 1 विकेट से जीत हासिल की थी। और अब दूसरे मैच में UAE को 111 रनों से हराया।
वहीं दूसरी तरफ़, ग्रुप स्टेज में अब तक खेले 3 मैचों में UAE को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। Group B में स्कॉटलैंड 4 प्वाइंट्स और +1.140 नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर है। UAE प्वाइंट्स टेबल में -2.071 नेट रन रेट के साथ सबसे नीचे 5वें पायदान पर है।
Scotland की प्लेइंग इलेवन
Chris McBride, Matthew Cross (wk), Brandon McMullen, Richard Berrington (c), Tom Mackintosh, Michael Leask, Chris Greaves, Mark Watt, Safyaan Sharif, Chris Sole, Jack Jarvis.
United Arab Emirates की प्लेइंग इलेवन
Muhammad Waseem (c), Rohan Mustafa, Vriitya Aravind, Asif Khan, Basil Hameed, Ali Naseer, Aayan Khan, Karthik Meiyappan, Zahoor Khan, Junaid Siddique, Aryansh Sharma (wk).