See, first glimpse of World Cup 2023 trophy, unveiled in space

Loading

नयी दिल्ली: इस साल भारत में आईसीसी के वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) का आयोजन किया जाने वाला है। इस टूर्नामेंट के ट्रॉफी के दौरे की बड़े स्तर पर शुरुआत की गई है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी की पहली झलक सामने आ गई है। इस ट्रॉफी को अहमदाबाद में लाने से पहले पृथ्वी से एक लाख 20 हजार फीट ऊपर अंतरिक्ष (Space) में छोड़ा गया। 

 18 देशों की यात्रा करेगी ट्राफी 

वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी का दौरा अब तक का सबसे बड़ा होगा। आईसीसी की विज्ञप्ति के मुताबिक, 27 जून से आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी मेजबान भारत सहित कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस, इटली, अमेरिका जैसे 18 देशों की यात्रा करेगी। इस दौरे के दौरान अलग अलग देशों में कई नवीन गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसी कार्यक्रमों के जरिए करीब 10 लाख फैंस को ट्रॉफी को देखने का मौका मिलेगा। 

इस ट्रॉफी के दौरे की शुरुआत 27 जून को भारत में होगी। दुनिया भर घूमने के बाद 4 सितंबर को यह ट्रॉफी भारत लौटेगी। वहीं, अब यह ट्रॉफी अहमदाबाद के स्टेडियम से पहले अंतरिक्ष में दिखाई दी है। 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के जय शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘क्रिकेट जगत के लिए एक अनोखा पल जब वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी का अंतरिक्ष में अनावरण किया गया। यह अंतरिक्ष में भेजी जाने वाली पहली आधिकारिक खेल ट्रॉफियों में से एक होने का एक मील का पत्थर है। वास्तव में भारत में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी दौरे की शानदार शुरुआत हुई।’

सचिव जय शाह ने कहा, ‘क्रिकेट जैसे भारत को कोई अन्य खेल एकजुट नहीं करता और पूरे देश में उत्साह बढ़ रहा है। हम छह सप्ताह तक दिल थाम देने वाले क्रिकेट के लिए दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमों की मेजबानी की तैयारी कर रहे हैं। वर्ल्ड कप की उलटी गिनती के साथ, ट्रॉफी का दौरा फैंस के लिए इस आयोजन का हिस्सा बनने का एक शानदार मौका है, फिर वह चाहे कहीं भी हों। यह दौरा भारत में बड़े पैमाने पर होगा। पूरे देश में प्रतिष्ठित स्थानों, शहरों और स्थलों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा।’