shabnim-ismail-announces-retirement-from-all-forms-of-international-cricket

Loading

मुंबई: आईपीएल के 16वें (IPL 16) सीजन में रोज एक से बढ़कर बढ़कर मैच देखने को मिल रहे है। एक तरफ जहां आईपीएल की धूम अपने उफान पर है। वहीं, दूसरी तरफ क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। क्रिकेट जगत के एक दिग्गज ने इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास लेने का ऐलान किया है। इस खिलाड़ी का नाम शबनीम इस्माइल (Shabnim Ismai)। शबनीम इस्माइल साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर कई बार अपनी टीम को जीत दिलाई है। 

शबनीम इस्माइल ने 16 साल के लंबे करियर के बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की महिला गेंदबाज ने साल 2007 में इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। शबनीम इस्माइल (Shabnim Ismail) ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि, ‘वह अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहती है और अपने परिवार पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं।’

शबनीम इस्माइल (Shabnim Ismail) ने आधिकारिक बयान में कहा, ’16 साल तक गर्व से अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने और अपने जीवन के अगले अध्याय की ओर बढ़ने का कठिन फैसला लिया है। जैसा की कोई भी एथलीट जानता है कि ट्रेनिंग और अपने बेस्ट प्रदर्शन के लिए बहुत त्याग और समर्पण की जरूरत होती है और मैं अपने परिवार, खासकर अपने भाई-बहनों और माता-पिता के साथ समय अधिक बिताना चाहती हूं।’  

मालूम हो कि, शबनीम इस्माइल (Shabnim Ismail) ने साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था। वहीं, महिला खिलाड़ी नेर इसी साल टी20 में डेब्यू कर सबको हैरान कर दिया था। शबनीम इस्माइल ने अपने करियर में एक टेस्ट मैच भी खेला। शबनीम ने साउथ अफ्रीका के लिए 127 वनडे मैच खेलते हुए 191 विकेट झटके। वहीं, टी-20 में शबनीम इस्माइल ने 113 मैचों की 112 पारियों में 123 विकेट अपने नाम किए।