shahid-afridi-defends-shaheen-shah-alleges-shoaib-akhtar-took-too-many-injections

Loading

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर आए दिन अपनी ही टीम के दुश्मन बन गए हैं। वह आए दिन पाकिस्तान टीम के किसी न किसी खिलाड़ी की आलोचना कर रहे हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और कामरान अकमल के बाद अब अख्तर (Shoaib Akhtar) के निशाने पर शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) आ गए है। 

हाल ही में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने शाहीन शाह अफरीदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फ़ाइनल में दौरान शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। लेकिन, उनका फाइनल मैच में मैदान छोड़ना सही नहीं था। अगर मैं शाहीन होता, तो इंजेक्शन लेता और गेंदबाजी करता।

अब शोएब अख्तर के इस बयान पर शाहीन के ससुर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने करारा जवाब दिया है। शाहिद अफरीदी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, शोएब अख्तर क्रिकेटर के रूप में अपने सक्रिय दिनों के दौरान इंजेक्शन लिया करते थे। 

हाल ही में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने समा टीवी पर एक चैट शो में कहा, ‘अख्तर ने इतने इंजेक्शन लिए हैं कि अब चल भी नहीं सकते! देखिए, यह शोएब अख्तर का क्लास है। वह ऐसा कर सकते हैं। हालांकि, यह मुश्किल है। हर कोई शोएब अख्तर नहीं हो सकता। अगर आप इंजेक्शन और दर्द निवारक दवाएं लेते हैं तो चोट के साथ खेलना मुश्किल है। क्योंकि तब, आप चोट के और अधिक गंभीर होने का जोखिम उठाते हैं। जाने दें, शोएब अख्तर को अकेला छोड़ दें!’

बता दें कि, शोएब अख्तर ने एक पाकिस्तानी टीवी शो में कहा था, ‘अगर मैं शाहीन अफरीदी होता, तो मैं पाकिस्तान के लिए उस टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में अपने घुटनों में इंजेक्शन लेता। मैं दर्द निवारक दवा लेता और उन दो ओवरों को फेंकता, लेकिन मैं फिर भी गेंदबाजी करता। लोग कहते कि तुम खत्म हो जाओगे, घुटना टूट जाएगा, मर जाओगे। मैं कहता कि मर जाना बेहतर है पर इस वक्त वर्ल्ड कप हाथ से नहीं जाना चाहिए। मैं पाकिस्तान का सबसे बड़ा सेलिब्रिटी और नेशनल हीरो बन जाता।’