
-विनय कुमार
वेस्ट इंडीज में खेले गए ‘द सिक्स्टी विमेंस टूर्नामेंट’ (The 6ixty Womens Competition 2022) में अमेरिका की गीतिका कोडाली (Geetika Kodali) ने क्रिकेट के इतिहास में एक नया इतिहास रच दिया। 18 साल की इस महिला तेज गेंदबाज ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की टीम ‘त्रिनबागो नाइट राइडर्स’ (Trinbago Knight Riders) की तरफ से खेलते हुए बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) के खिलाफ खेले गए मैच में घातक प्रदर्शन किया। इस मैच में Trinbago Knight Riders ने बारबाडोस रॉयल्स को 29 रनों से धूल चटाई और इस टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की। इस मुकाबले में Trinbago Knight Riders की तेज़ गेंदबाज़ गीतिका ने सिर्फ 2 गेंदों में 3 विकेट लिए और हैट्रिक का नया इतिहास रच दिया।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में गीतिका कोडाली को पारी का दूसरा ओवर गेंदबाज़ी के लिए दिया गया। पहली बॉल वाइड चली गई। अगली गेंद पर उन्होंने Barbados Royals की कप्तान हेले मैथ्यूज को कैच आउट करा दिया। दूसरी बॉल में उन्होंने ब्रिटनी कूपर को बोल्ड कर पैवेलियन का रास्ता दिखाया। वे हैट्रिक पर थीं। तीसरी बॉल उन्होंने वाइड की, लेकिन गेंद का सामना कर रही चोई ट्रायन क्रीज से निकल आई थीं और मौका बिना गंवाए विकेटकीपर किसिया नाइट ने स्टंप कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। गीतिका कोडाल की दिलचस्प हैट्रिक हो गई।
Hat-trick in 2 balls 😲#GeetikaKodali dismantles Barbados Royal Women's top order!🔥
Watch all the action from The 6ixty LIVE, exclusively on #FanCode👉https://t.co/l0bTsPL4fV @6ixtycricket #6ixtyonFanCode pic.twitter.com/BowlNZo7jd
— FanCode (@FanCode) August 26, 2022
10 ओवर के इस मैच में शाहरुख़ ख़ान (Shahrukh Khan) की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना और बारबडोस रॉयल्स को जीत के लिए 93 रनों का टारगेट दिया। TKR की कप्तान डिएंड्रा डॉटिन (Diandra Dottin) ने 34 गेंदों में 3 चौके और छक्के की मदद से 46 रनों की शानदार पारी खेली। जीत के लिए मिले 93 रनों के लक्ष्य को चेज़ करने मैदान में उतरी बारबाडोस रॉयल्स की टीम 5 विकेट पर 63 रन ही बना पाई और हार गई।
गौरतलब है कीट, गीतिका कोडाली ने अमेरिका की तरफ से अब तक कुल 6 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 30 की औसत से 2 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 2 विकेट रहा है।