Sharjeel Khan's inclusion in Pakistan playing XI depends on his fitness

शार्जील को पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छे प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तानी टीम में चुना गया।

    Loading

    कराची. पाकिस्तानी (Pakistan) सलामी बल्लेबाज शार्जील खान (Sharjeel Khan) को बताया गया है कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 श्रृंखला से एक दिन पहले नौ अप्रैल तक अपनी फिटनेस साबित करने पर ही उन्हें अंतिम एकादश में शामिल करने पर विचार किया जाएगा।

    दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और जिम्बाब्वे दौरे के लिये पाकिस्तानी टी20 टीम में चुने गये शार्जील को टीम के 28 मार्च को जोहानिसबर्ग रवाना होने से पहले लाहौर में टीम के बीच आपस में होने वाले मैचों में भाग नहीं लेने को भी कहा गया है।

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सूत्रों ने कहा, ‘‘शार्जील को निजी ट्रेनर दिया गया है और बल्लेबाजी कोच यूनिस खान स्वयं उन पर निगरानी रखे हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला से पहले इस सलामी बल्लेबाज की फिटनेस सुधारने के लिये सभी तरह के प्रयास किये जा रहे हैं।”

    शार्जील को पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छे प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तानी टीम में चुना गया, लेकिन कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने यह कहकर इस पर सवाल उठाये कि उनकी फिटनेस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के स्तर की नहीं है।