
भारतीय टीम के 'गब्बर' यानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस मैच में अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार है।
अहमदाबाद. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (India vs England T-20 Series) शुरू होने वाली है। इस सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है। भारतीय टीम के ‘गब्बर’ यानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस मैच में अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार है।
इस मैच से पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी दिखाई दे रहे हैं।
शिखर ने शेयर किये वीडियो में अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फिल्म ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ का गाना ‘बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह…’ सुनाई दे रहा हैं।
View this post on Instagram
यह दोनों खिलाड़ी इस गाने पर एक्टिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में शिखर और सूर्यकुमार अपनी टीम जर्सी पहने हुए हैं और उसकी बाजू ऊपर चढ़ाने की एक्टिंग करते हैं। इस वीडियो को 9 घंटे में ही करीब 1।9 लाख लाइक्स मिल चुके हैं।