Shikhar Dhawan
File Photo

    Loading

    – विनय कुमार

    न्यूजीलैंड के दौरे में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan Captain Team India NZ vs IND 1st ODI Match Auckland, 2022) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़प की। उन्होंने 77 गेंदों में 13 जानदार चौकों की मदद से कुल 72 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज़ी में उनके डोडीदार शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी 3 छक्के, 1 चौका की मदद से 65 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली और इस जोड़ी ने भारत की मजबूत नींव रखी। इस मैच में शिखर धवन ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। 

    Shikhar Dhawan धवन ने List A Cricket में पूरे किए 12 हजार रन

    न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच में अपनी 72 रनों की शानदार पारी के साथ उन्होंने अपने List A Cricket करियर में 12 हजार रन के आंकड़े को छू लिया। इस आंकड़े को छूने वाले वे सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रिकॉर्ड्स बताते हैं कि शिखर धवन ने List A Cricket करियर के अपने  297वें मैच में इस कीर्तिमान को अपने नाम किया। गौरतलब है कि उन्होंने अपने करियर में कुल खेले 162 वनडे मैचों में 6744 रन बनाए हैं, जिसमें 17 सेंचुरी और 30 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

    LIST-A CRICKET में इन 7 भारतीय खिलाड़ियों के खास क्लब में शामिल हुए Shikhar Dhawan

    1. सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) : 551 मैचों में 21,999 रन

    2. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) : 437  मैचों में 15, 622 रन

    3. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) : 449 मैचों में 15,271 रन

    4. विराट कोहली (Virat Kohli) : 296 मैचों में 13,786 रन

    5. एमएस धोनी (MS Dhoni) : 423 मैचों में 13,353 रन

    6. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) : 423 मैचों में 12,633 रन

    7. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) : 297 मैचों में 12,025 रन