
नई दिल्लीः वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) का जल्द 5 अक्टूबर से आगाज होने जा रहा है। इस बार भारत इस वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है। टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 5 सितंबर को अजित अगरकर और रोहित शर्मा ने टीम का एलान किया। चुने गए टीम से जहां रोहित शर्मा खुश है, वहीं टीम के चयन पर कई सवाल भी उठ रहे है। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का भी भारतीय टीम (Team India) को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।
शोएब अख्तर का बयान
भारतीय टीम को लेकर शोएब अख्तर ने कहा कि, “बीते 2 सालों से भारतीय टीम की प्लेइंग 11 बिल्कुल भी सेटल नहीं दिखी है। एशिया कप के पहले खेल रही टीम और इस वर्ल्ड कप में चुनी गई टीम में बड़ा अंतर है। सीनियर खिलाड़ी वापसी कर लौट रहे हैं और युवा खिलाड़ियों को जगह नहीं मिल रही हैं। ”
शोएब अख्तर ने आगे बात करते हुए कहा कि, “भारत की प्लेइंग इलेवन सेटल नहीं हो सकी है और इसकी वजह 3 से 4 सीनियर ख़िलाड़ी अचानक जख्मी होकर बाहर हो गए और इस बात से टीम के संतुलन पर गहरा असर पड़ा है। हम में से कोई नहीं जानता कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए 4 या 5वें स्थान पर किस ख़िलाड़ी को मौका मिलेगा। “
अख्तर ने आगे कहा कि, ईशान किशन (Ishaan Kishan) की मानसिकता काफी बेहतर दिखती देती है और इस वजह से आप उन्हें ऊपर भेजे या नीचे वे दोनों जगह एक जैसी बल्लेबाजी की मानसिकता के साथ उतरते हैं। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ऑलराउंडर है, इस समय वे टीम के खास ख़िलाड़ी बने हुए हैं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन पर दी राय
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन पर बात करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि, भारतीय टीम के लिए इस दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। इसकी बड़ी वजह टीम का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह सेटल नहीं है। ऐसे में सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उन्हें जिम्मेदारी उठानी चाहिए।