
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अक्सर होने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहते हैं। ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी को नाम खेल जगत के दिग्गजों में लिया जाता है। हाल ही में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी ही टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) को जमकर लताड़ा था।
उन्होंने कहा कि, बाबर (Babar Azam) अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स के कारण उनके देश में बड़े ब्रांड नहीं हैं। शोएब की इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल मच गया। कई लोगों ने शोएब की आलोचना की। हालांकि, इतने बवाल के बाद अब फिर शोएब ने एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी की बेइज्जती कर दी है।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज (Shoaib Akhtar) ने इस बार कामरान अकमल (Kamran Akmal) को लेकर सवाल खड़े किए। एक लाइव शो में कामरान अकमल बैठे हुए थे और उसी दौरान शोएब अख्तर से बातचीत हुई। शोएब अख्तर ने शो के दौरान कामरान अकमल की अंग्रेजी पर ही सवाल खड़े कर दिए।
Shoaib Akhtar took a dig at Kamran Akmal live on TV, shouldn’t have been done. Sad. pic.twitter.com/nR7WfgkQ0y
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 23, 2023
शोएब (Shoaib Akhtar) ने कहा, ‘कामरान अकमल हमारा बड़ा मैच विनर था लेकिन वो एक जगह सक्रीन बोल रहा था। जबकि होता स्क्रीन है।’ शोएब ने आगे कहा, ‘मैं बस ये चाहता हूं कि बाबर भी एक बड़ा ब्रांड दिखे। उनकी विराट कोहली से उनकी तुलना होती है। आप उन्हें देख लें कि वो किस तरह बोलते हैं। ये बातें समझने वाली हैं क्योंकि समय ऐसा आ गया है।’
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने लाइव शो में कामरान अकमल की बेइज्जती की। लेकिन, इस दौरान वह खुद ट्रोल होने लगे। कई लोगों ने उन्हें विराट कोहली का नाम सही से लेने की सलाह दी।
दरअसल, लाइव शो के दौरान शोएब अख्तर विराट कोहली को वराट-वराट कहते दिख रहे थे। उनका उच्चारण सही नहीं था। इसके बाद लोगों ने शोएब को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया।