shoaib-akhtar-wants-pakistan-to-win-a-world-cup-in-india-after-t20-world-cup-final-defeat

    Loading

    नई दिल्ली: रविवार को ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। मेलबर्न के मैदान पर खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने 19 ओवर में हासिल किया। फाइनल मैच बेन स्टोक्स ने शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मैच में सैम करन ने भी बड़ा रोल निभाया, उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 12 रन दिए और तीन विकेट चटकाए।

    वहीं, इंग्लैंड (England) के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने अपनी टीम की हार और इंग्लैंड की जीत की समीक्षा करते हुए वीडियो पोस्ट किया। शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “पाकिस्तान बहुत मुबारक हो। आप कहीं भी नहीं खड़े थे, लेकिन आप फाइनल खेल गए। कोई बात नहीं। किसी की आलोचना करने की जरुरत नहीं है। वर्ल्ड कप का फाइनल खेलें हैं, कोई छोटी बात नहीं है। पाकिस्तान किस्मत से नहीं मेहनत से यहां तक पहुंचा।”

    उन्होंने आगे कहा, “138 इस विकेट पर बनाना काफी मुश्किल काम था। लेकिन अगर 150 रन कर देते तो बहुत बड़ी बात होती। इतना सेम हो रही थी गेंद। पाकिस्तान के सभी बल्लेबाजों ने अपना योगदान दिया। वेल दन पाकिस्तानी गेंदबाजों। आपने बहुत हिम्मत दिखाई। ये हिम्मत नहीं होती आप में तो पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंचता। हम फाइनल हारे हैं।। कोई पहले राउंड से बाहर नहीं हुए हैं। मैंने कहा था कि पाकिस्तान पहले राउंड से बाहर हो जाएगा और आप हो चुके थे, लेकिन पाकिस्तान फिर भी पहुंचा।”

    शोएब (Shoaib Akhtar) ने आगे कहा, “मैच का टर्निंग पाइंट मेरी माने को शाहीन का ओवर था। उससे इंजेक्शन देकर गेंदबाजी कराए जाने की कोशिश होनी चाहिए थी। ऐसा हम भी किया करते थे। अगर दर्द हो रही है तो कोई बात नहीं। खिलाड़ी का करियर खतरे में नहीं डाला जा सकता। वर्ल्ड कप आते जाते रहेंगे। मैनेजमेंट और कप्तान को इसका ख्याल रखना चाहिए था।”

    पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शाहिन अफरीदी (Shaheen Afridi) को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट एक कोड बना ले। अनफिट खिलाड़ी को लेकर न चले। मैं भी सारी जिंदगी अनफिट रहा लेकिन मैं ऐसी बोलिंग करता था कि बल्लेबाजों के मुंह खुल जाते थे। लेकिन आप अनफिट प्लेयर लेते हो तो मुश्किल स्थिति में गेंदबाज बिखर जाता है। मुझे लगा वो कैच से पहले ही अनफिट हो चुके थे। शाहीन ने काफी कोशिश की इस वर्ल्ड कप में। अगर मैं इस मौके पर अनफिट हो जाता पाकिस्तान के लोग में नहीं छोड़ते। पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा। आपको ऑस्ट्रेलिया में ओपनर्स चाहिए थे जो कट, पूल खेलना जानते हों। शादाब ने टूर्नामेंट काफी अच्छा किया। मैं आपके साथ खड़ा हूं। मैं चाह रहा था आखिरी ओवर तक मैच जाए लेकिन कोई बात नहीं।”

    उन्होंने आगे कहा, “मेरा दिल आज खुश है। पाकिस्तान ने लड़ाई लड़ी। इंडिया की गेंदबाजी मैच नहीं बचा सकी। भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले सके थे। इसलिए अपना सिर गर्व से ऊपर रखिए। ये लड़ाई अच्छी थी। बाबर आजम थोड़ा फिटनेस पर, टीम सिलेक्शन पर काम करिए।”

    उन्होंने आखिरी में कहा, “अब अगले साल इंडिया में वर्ल्ड कप होने जा रहा है। जिसको-जिसको हीरो बनना है, वानखेड़े स्टेडियम में पाकिस्तान के लिए ट्रॉफी जीतकर लाओ पाकिस्तान के लिए। ये आपके लिए चुनौती है। इंडिया में 50 ओवर का वर्ल्ड कप होने वाला है और ये हमार वर्ल्ड कप होना चाहिए।”