shreyas-iyer-ruled-out-vs-new-zealand-3-match-odi-series-due-to-back-injury

    Loading

    नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand ODI Series) के बीच बुधवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। सीरीज का पहला वनडे बुधवार को हैदराबाद में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

    हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) ने श्रेयस अय्यर के वनडे सीरीज से बाहर होने की जानकारी दी। उनकी जगह अब टीम में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) कोशामिल किया गया है। बता दें कि, श्रेयस अय्यर के पीठ में चोट लगी है। इस चोट से उबरने के लिए श्रेयस को नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) जाना होगा। 

    श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए पिछला साल शानदार रहा था। उन्होंने साल 2022 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे। श्रेयस ने 17 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 724 रन बनाए थे। लेकिन, साल 2023 की शुरुआत श्रेयस के लिए अच्छी नहीं रही है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में कोई खास कमाल नहीं किया। 

    भारत का वनडे स्क्वॉड

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रजत पाटीदार, वॉाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।