indian captain rohit-sharma-has-tested-positive-for-covid-19-following-a-rapid-antigen-test-conducted-on-saturday

Loading

लंदन के The Oval मैदान में इस महीने की 7 तारीख़ से 11 जून तक Australia और India के बीच WTC Final मैच खेला जाएगा। AUS vs IND का यह मुकाबला ICC World Test Championship 2021-2023 सीज़न का अंतिम मैच होगा। इस ऐतिहासिक मैच में द ओवल के मैदान में भारत की तरफ से विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ईशान किशन और शुभमन गिल से बड़ी और यादगार पारी की उम्मीद की जा रही है। इन 5 में से कम से कम 3 खिलाड़ी द ओवल के मैदान में सेंचुरी ठोक सकते हैं, ऐसा माना जा रहा है।

साल 2021 में रोहित शर्मा ने इस मैदान पर 127 रनों की पारी खेली थी और उस मैच में भारत ने जीत दर्ज़ की थी। गौरतलब है कि इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ 9 खिलाड़ियों ने शतक लगाए हैं, जिसमें एक खिलाड़ी के नाम एक सेंचुरी और एक डबल सेंचुरी का कीर्तिमान है। इस मैदान पर पहली टेस्ट सेंचुरी विजय मर्चेंट ने ठोकी थी। और, दूसरी सेंचुरी 33 साल बाद लगी सुनील गावस्कर के बल्ले से, वो भी एक डबल सेंचुरी थी।

आइए जानें The Oval के मैदान पर किन खिलाड़ियों ने लगाए हैं शतक

1. विजय मर्चेंट (Vijay Merchant), 128 रन, 17 अगस्त 1946, ENG vs IND, मैच का परिणाम – ड्रॉ 

2. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), 221 रन, 30 अगस्त 1979, मैच का परिणाम रहा ड्रॉ

3. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) : 187 रन, 23 August 1990, ENG vs IND, मैच का परिणाम रहा ड्रॉ 

4. कपिल देव (Kapil Dev), 110 रन, ENG vs IND, 23 August 1990, मैच ड्रॉ

5. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), 217 रन, 5 September 2002, ENG vs IND, मैच ड्रॉ रहा।

6. अनिल कुंबले (Anil Kumble), 110* रन, ENG vs IND, 9 August 2007, मैच ड्रॉ 

7. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), रन 146*, ENG vs IND, 18 August 2011, मैच इंग्लैंड ने जीता।

8. केएल राहुल (KL Rahul), 149 रन, ENG vs IND, 7 September 2018, इंग्लैंड जीता।

9. ऋषभ पंत (Rishabh Pant), 114 रन, ENG vs IND, 7 September 2017, भारत हारा।

10. रोहित शर्मा (Rohit Sharma), 127 रन, ENG vs IND, 2 September 2021, भारत जीता।

विनय कुमार