suryakumar-yadav-becomes-fastest-indian-to-complete-6000-runs-t20-cricket-during-pbks-vs-mi-match-ipl-2023

Loading

-विनय कुमार

मंबई इंडियंस के महाघातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शुक्रवार, 12 मई को वानखेडे स्टेडियम में ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ (MI vs GT IPL 2023 Wankhede Stadium Mumbai) सिर्फ 49 गेंदों में 6 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 103 रन बनाए और नॉट आउट रहे। यह उनके आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी भी रही।

गौरतलब है कि इससे पहले इस ताज़ा सीजन में उनके बल्ले से 5 शानदार हाफ सेंचुरी भी निकल चुकी हैं। आपको याद दिला दें कि IPL 2023 से पहले खेले गए कई इंटरनेशनल मैचों में वे खराब फॉर्म से गुजरते नज़र आए थे। लेकिन, IPL 2023 का ताज़ा सीजन उनके लिए नई टॉनिक दे गया। सूर्यकुमार यादव अपने सिग्नेचर फ़ॉर्म में लौट आए हैं।

Wankhede में लगी IPL 2023 की चौथी सेंचुरी

गौरतलब है कि GT के खिलाफ MI के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ज़बरदस्त बैटिंग की। सिर्फ 49 गेंदों में 6 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 103 रन बनाए और नॉट आउट रहे। यह सेंचुरी IPL 2023 सीज़न की चौथी सेंचुरी रहे। इस सीजन की पहली सेंचुरी SRH के बल्लेबाज हैरी ब्रूक के बल्ले से निकली थी। दूसरी सेंचुरी KKR के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने ठोकी थी। तीसरा शतक Rajasthan Royals के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jayaswal) ने लगाया था। और, चौथी सेंचुरी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शुक्रवार, 12 मई को वानखेडे स्टेडियम में GT के खिलाफ लगाई।

IPL 2023 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज़

सूर्यकुमार यादव की 103 रनों की  लाजवाब पारी ने उन्हें इस सीजन में अब तक खेले गए टोटल मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज़ों में पहुंचा दिया है। उन्होंने अब तक खेली 12 पारियों की बल्लेबाज़ी में 43.55 की औसत से 479 रन बनाए हैं। इस ताज़ा सीजन में उनके बल्ले से अब तक कुल 24 छक्के और 52 चौके निकले हैं।

Orange Cap की रेस में टॉप 3 बल्लेबाज़ :

1. फाफ डु प्लेसिस (RCB) : 11 मैच, 576 रन

2. यशस्वी जायसवाल (RR) : 12 मैच, 575 रन

3. शुभमन गिल (GT) : 11 मैच, 469 रन