CRICKET
Pic: Twitter

    Loading

    विनय कुमार

    अगले महीने की 9 तारीख़, यानी 9 जून से भारत के दौरे पर आ रही साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ 5 मैचों की T20 Cricket Series (SA vs IND T20I Series, 2022) की शुरुआत होगी। दोनों टीमों के बीच 5 मैच खेले जाएंगे। टीम इंडिया की कप्तानी इस सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul Captain) के हाथ होगी। आइए जानें इस सीरीज का पूरा शेड्यूल और पहले मैच के मैदान की पिच का मिजाज़ और उसका पिछला T20 रिकॉर्ड।

    IND vs SA T20 Series, 2022 शेड्यूल

    पहला मुकाबला

    तारीख – 9 जून 2022

    मैदान – अरुण जेटली स्टेडियम 

    मैच आरंभ – शाम 7 बजे

    अरुण जेटली स्टेडियम T20 Record

    कुल मैच हुए – 6

    पहले बैटिंग करने वाली टीम की जीत – 3 

    टारगेट चेज़ करने वाली टीम की जीत – 3

    पहली पारी का औसत स्कोर – 156

    दूसरी पारी का औसत स्कोर – 145

    हाइएस्ट टोटल – 202/3

    लोएस्ट टोटल – 120/10

    पिच का मिजाज़

    अरुण जेटली स्टेडियम के मैदान की पिच माना जा रहा है कि बल्लेबाज़ों को मदद करेगी। गौरतलब है कि साल 2009 में इस मैदान की पिच आलोचनाओं का शिकार हिंदी। इस पिच पर बहुत ज्यादा बाउंस देखा गया। बैटिंग के लिए पिच ख़राब कही गई थी। जिसके बाद इस पिच की रिपोर्ट में लगातार सुधार देखे गए हैं।

    दूसरा मुकाबला

    तारीख – 12 जून 2022

    वेन्यू – कटक (Cuttack)

    मैच आरंभ – शाम 7 बजे

    तीसरा मुकाबला

    तारीख – 14 जून 2022

    वेन्यू – विशाखापत्तनम (Vijag)

    मैच आरंभ – शाम 7 बजे

    चौथा मैच

    तारीख – 17 जून 2022

    वेन्यू – राजकोट (Rajkot)

    मैच आरंभ– शाम 7 बजे

    पांचवा मुकाबला

    तारीख – 19 जून 2022

    वेन्यू – बेंगलुरू (Bengaluru)

    मैच आरंभ – शाम 7 बजे