साउथ अफ्रीका के कप्तान Temba Bavuma और Rassie Van der Dussen की जोड़ी ने बनाया यह ख़ास रिकॉर्ड, Quinton de Kock और AB de Villiers को छोड़ा पीछे

    Loading

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की  वनडे सीरीज (India vs South Africa ODI Series, 2022) का पहला मुकाबला बीते बुधवार, 19 जनवरी को पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में (IND vs SA 1st ODI, 2022) खेला गया। साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bawuma Captain South Africa) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी ली थी।  शुरुआत के 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान बावुमा (Temba Bavuma) ने रैसी वैन देर दुसेन (Rassie van der Dussen) के साथ मिलकर पारी संभाली। इसके बाद इनकी जोड़ी ने एक खास रिकॉर्ड इतिहास में दर्ज करा दिया।

    वनडे इंटरनेशनल में IND vs SA का चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप

    * 204 रन: तेम्बा बावुमा और रैसी वैन देर डुसेन ‘बनाम’ भारत, 2022, पार्ल

    * 171 रन: डीकॉक और एबी डिविलियर्स ‘बनाम’ भारत, 2013, सेंचुरियन

    * 154 रन: गैरी कर्स्टन और हैन्सी क्रोनिए ‘बनाम’ भारत, 1996, शारजाह

    भारत के खिलाफ ODI में सबसे बड़ी पार्टनरशिप

    * 235 रन: गैरी कर्स्टन और हर्शल गिब्स, (Garry Kirsten and Herschelle Gibbs Partnership) ‘बनाम’ भारत, साल 2000, कोच्ची (पहले विकेट के लिए)

    * 204 रन: तेम्बा बावुमा और रसी डुसेन (Temba Bawuma and Rassie Van der Dussen Partnership) ‘बनाम’ भारत, पार्ल, 2022 (चौथे विकेट के लिए)

    * 194 रन: हासिम आमला और क्विटंन डीकॉक, (Hashim Amla and Quinton de Kock Partnership) ‘बनाम’ भारत, साल 2013, सेंचुरियन (पहले विकेट के लिए)

    * 189रन: (G Smith and A Hall) ‘बनाम’ भारत, साल 2005, कोलकाता (पहले विकेट के लिए)

    भारत के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में ओवरऑल चौथे विकेट के लिए सबसे  बड़ी पार्टनरशिप

    *206: शोएब मलिक और  मोहम्मद युसुफ (Shoaib Malik and Mohammad Yousuf Partnership) ‘बनाम’ bharat, सेंचुरियन, 2009

    *204: तेम्बा बावुमा और रसी डुसेन, (Temba Bawuma and Rassie Van der Dussen Partnership), पार्ल, 2022

    *202: Carlisle and S Ervine, ‘बनाम’ 

    भारत, एडीलेड, साल 2004

    *200: रॉस टेलर और टॉम लेथम, (Ross Taylor and Tom Latham Partnership),  ‘बनाम’ भारत, मुंबई, साल 2017

    पार्ल में सर्वाधिक रन बनाने वाले 

    बल्लेबाज

    *176: एबी डिविलियर्स vs बांग्लादेश, 

    साल 2017

    *146: सचिन तेंडुलकर vs केन्या, 

    साल 2001

    *129*: रसी वैन डेर डुसेन vs बनाम भारत- 2022

    *123* हेनरिक क्लासेन vs ऑस्ट्रेलिया, 2020

    IND vs SA 1st ODI का हाल

    साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4  विकेट खो कर 296 रन बनाए। टीम के ओपनर क्विंटन डीकॉक (Quinton de Kock) ने 27 और मलान (Malan) ने 6 रन बनाए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए बल्ला थामे मैदान में उतरे कप्तान तेंबा बावुमा (Temba Bawuma Captain South Africa) ने पारी संभाली। मार्कराम (Aiden Markram) 4 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कप्तान तेंबा बावुमा ने डुसेन (Rassie Van der Dussen) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।

    दोनों ने चौथे विकेट के लिए 204 रन की पार्टनरशिप की। कप्तान बावुमा ने 110 और Van der Dussen ने नाबाद 129 रनों की पारी खेली और भारत को जीत के लिए 297 का टारगेट दिया। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 2 और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin off-spinner Team India) ने 1 विकेट चटकाया। लेकिन, भारतीय टीम इस मैच में लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 31 रन से हार गई।