SRH captain Aiden Markram was shocked after the defeat from KKR, said this about his players

Loading

हैदराबाद: आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 16) में 47वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) के बीच खेला गया। यह मैच केकेआर ने जीतकर इस सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीद को टूटने नहीं दिया। वहीं, आईपीएल में अब तक 9 में से 6 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम को बड़ा झटका लगा है। इस मैच में मिली हार के बाद हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) का सब्र टूट गया और वह अपने ही खिलाड़ियों पर बरस पड़े। 

केकेआर (KKR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 172 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे हैदराबाद की टीम हासिल नहीं कर पाई। इस मैच के बाद हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने अपने खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई। मार्कराम ने मैच के बाद कहा,‘हमने मैच में अधिकांश समय अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन दबाव के क्षणों में चूक कर गए। इस हार को पचाना मुश्किल होगा। क्लासेन ने शानदार बल्लेबाजी की और मुझ पर से दबाव हटाया लेकिन उस साझेदारी को हमें थोड़ा और आगे बढ़ना चाहिये था।’ 

उन्होंने कहा ,‘हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों ने भी कुछ साझेदारियां की लेकिन वे नाकाफी थी। आक्रामक खेलने के प्रयास में बल्लेबाज गलती करते गए।’

केकेआर की तरफ से कप्तान नितीश राणा और रिंकू सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे हैदराबाद की टीम हासिल नहीं कर पाई। मालूम हो कि, आईपीएल के 16 वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की यह छठी हार थी। वह तकरीबन-तकरीबन प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गए हैं। हैदराबाद की टीम 6 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर हैं।