SRH vs KKR battle will start in Hyderabad today, know the mood of the pitch here, what will the captain who wins the toss choose first

Loading

IPL 2023 में आज 47वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच (SRH vs KKR IPL 2023) होगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। आइए जानें इस मैदान की पिच का मिजाज़।

गौरतलब है कि हैदराबाद के इस मैदान की पिच पर IPL 2023 के ताज़ा सीज़न में 200 रन पार स्कोर भी गया है। यही नहीं, इस मैदान पर 144 रन के स्कोर को भी बखूबी डिफेंड किया गया है। इस लिहाज़ से आज के मैच में कुछ भी हो सकता है। इस पिच पर फ़ास्ट बोलर्स खतरनाक साबित हो सकते हैं। यानी, यहां की पिच सीमर्स को मदद करेगी।

गौरतलब है कि हैदराबाद में बीते 3 दिनों से हो रही रिमझिम बारिश की वजह से पिच ढंकी हुई है। ऐसे में पिच में नमी होगी और फ़ास्ट बोलर्स को इसका फ़ायदा मिलेगा। लेकिन, IPL 2023 में अब तक खेले गए इस मैदान के मैचों पर गौर किया जाए, तो इस पिच पर स्पिन बोलर्स ने भी जलवा दिखाया है।

IPL 2023 में किसने जीते कितने मैच

IPL 2023 में अब तक कुल 4 मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए हैं, जिसमें से 3 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने बाज़ी मारी हैं। यानी, आज के मुकाबले में भी टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाज़ी चुन सकता है। 

IPL 2023 में KKR और SRH के स्क्वॉड

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad SRH IPL 2023 Team)

अब्दुल समद, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, एडेन मार्करम (Aiden Markram Captain SRH), मार्को जानसन, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारूकी, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे , विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र सिंह यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन, अनमोलप्रीत सिंह।

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders KKR IPL 2023 Team)

नितीश राणा (Nitish Rana Captain), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, नारायण जगदीसन, वैभव अरोरा, सुयश शर्मा , डेविड वाइज, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह, लिटन दास, जेसन रॉय। 

-विनय कुमार