SRH vs LSG will be held in Hyderabad today at 3:30 pm, know the head to head statistics between Sunrisers Hyderabad and Lucknow Super Giants and who has the upper hand

Loading

आज दोपहर साढ़े तीन बजे हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में SRH vs LSG का संग्राम होगा। आइए जानें दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों के हेड टू हेड आंकड़े और किसका पलड़ा है भारी।

गौरतलब है कि LSG की टीम का आईपीएल में यह दूसरा सीजन है। आईपीएल का इतिहास बताता है कि SRH और LSG के बीच अब तक कुल 2 मैच ही खेले गए हैं, जिसमें से एक  IPL 2022 में हुआ था। 4 अप्रैल 2022 को खेले गए मुकाबले में LSG ने SRH को 12 रनों से हराया था। जबकि, दूसरा मैच इसी ताज़ा सीजन IPL 2023 में 7 अप्रैल 2023 को खेले गए मैच में LSG ने SRH को 5 विकेट से हराया था। आज आईपीएल के इतिहास में SRH vs LSG का तीसरा मैच है। यानी, अब तक खेले गए कुल 2 मैचों में LSG ही बाजीगर रहा है। और, LSG का पलड़ा SRH के मुकाबले भारी है।

इस ताज़ा सीजन IPL 2023 के प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए, तो इस सीजन में अब तक कुल खेले मुकाबलों में LSG की टीम का परफॉर्मेंस SRH की तुलना में बेहतर है। यानी, LSG का पलड़ा भारी है। सनराईजर्स हैदराबाद ने अब तक कुल खेले 10 मैचों में 4 में जीत हासिल की और 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। IPL 2023 के प्वॉइंट्स टेबल में 8 प्वाइंट्स और -0.472 के नेट रन रेट के साथ 9वें पायदान पर है। जबकि, Lucknow Super Giants की की टीम ने अब तक खेले कुल 11 मैचों में 5 में जीत हासिल की है और 5 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है, और एक मैच बेनतीजा रहा।  IPL 2023 Points Table में LSG की टीम 11 पॉइंट और +0.294 नेट रन रेट के साथ 5वें नंबर पर है।

दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG Lucknow Super Giants IPL 2023 Team)

केएल राहुल (KL Rahul Captain), आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH Sunrisers Hyderabad IPL 2023 Team)

अब्दुल समद, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, एडेन मार्कराम, मार्को जानसन, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारूकी, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे , विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र सिंह यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन, अनमोलप्रीत सिंह।

-विनय कुमार