Sri Lanka Legends and West Indies Legends will compete in the second semi-final of Road Safety World Series today, know the mood of the pitch

    Loading

    -विनय कुमार

    रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 (RSWS Season-2 2022) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आज श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्ट इंडीज लीजेंड्स (SL-L vs WI-L 2nd Semifinal, 2022) की टीम मैदान में आमने-सामने होंगी। यह मैच रायपुर के ‘शहीद वीर नारायण स्टेडियम’ में होगा। 

    रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 (RSWS Season-2 2022) के पॉइंट्स टेबल में इस समय श्रीलंका लेजेंड्स (Sri Lanka Legends) 16 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर है। और, 12 प्वाइंट्स के साथ वेस्ट इंडीज़ लीजेंड्स (West Indies Legends) चौथे पायदान पर है। इस ताज़ा सीज़न में श्रीलंका टीम की आरंभ से ही दबंगई रही है। तिलकरत्ने दिलशान (Dilshan Thilakratne) की कप्तानी में श्रीलंका लीजेंड्स ने सभी मैच जीते हैं।  ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की है। अब तक खेले गए मैचों में  दिलशान, मुनवीरा, सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) और कुलशेखरा (Kulsekara) का प्रदर्शन शानदार रहा है। आज के मुकाबले में अगर श्रीलंका की टीम जीत जाती है, तो श्रीलंका लेजेंड्स फाइनल (RSWS Final Match, 2022) में पहुंच जाएगी। 

    मैच डिटेल्स

    RSWS 2022 2nd Semifinal : 

    श्रीलंका लीजेंड्स बनाम ‘वेस्ट इंडीज लीजेंड्स’

    • समय- शाम 7.30 बजे
    • मैदान : शहीद वीर नारायण स्टेडियम, रायपुर
    • पिच का मिजाज़

    रायपुर के शहीर वीर नारायण स्टेडियम की पिच बहुत धीमी बताई जाती है। आमतौर पर इस पिच पर T20 मैचों का औसत स्कोर 170 तक ही होता है। इस पिच पर बल्लेबाज़ों की बजाय, बोलर्स को मदद मिल सकती है।

    दोनों देशों की टीम

    श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends)

    तिलकरत्ने दिलशान (Thilakratne Dilshan Captain), कौशल्या वीररत्ने, महेला उदावटे (Mahela Udwate), रुमेश सिल्वा (Rumesh Silva), असेला गुणरत्ने (Asela Gunaratne), चमारा सिल्वा (Chamara Silva), इसुरु उदाना (Isuru Udana), चमारा कपुगेदरा (Chamara Kapugedara), चमिंडा वास (Chaminda Vas), चतुरंगा डी सिल्वा (Chathuranga D’Silva), चिंताका जयसिंघे (Chintaka Jayasinghe), धम्मिका प्रसाद (Dammika Prasad a), दिलरुवान परेरा (Dilruwan Pereira), मेंडिस (Mendis)।

    वेस्ट इंडीज लीजेंड्स (West Indies Legends)

    ब्रायन लारा (Brian Lara Captain), ड्वेन स्मिथ (Dwayne Smith), देवेंद्र बिशू (Devendra Bishoo), नरसिंह देवनारिन (Narsingh Deonarine), सुलेमान बेन (Sulieman Benn), जेरोम टेलर (Jerome Taylor), किर्क एडवर्ड्स (Kirk Edwards), मार्लन इयान ब्लैक (Marlon Ian Black), डैरेन पॉवेल (Daren Powell), विलियम पर्किन्स (William Perkins), डारियो बार्थली (Dario Barthley), डेव मोहम्मद (Dave Mohammed), क्रिशमार सैंटोकी (Krishmar Santokie)।