sri-lankan-cricketer-bhanuka-rajapaksa-announces-his-retirement-from-international-cricket-letter-submitted

बता दें कि, राजपक्षे का इंटरनेशनल करियर मात्र 3 साल ही चला।

    Loading

    नई दिल्ली, श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है। उन्होंने आज श्रीलंकाई क्रिकेट को एक पत्र भेजा। 30 साल के भानुका ने 23 अंतरराष्ट्रीय खेलने के बाद ही संन्यास लेने का फैसला लिया। बता दें कि, राजपक्षे का इंटरनेशनल करियर मात्र 3 साल ही चला।

    ईएसपीएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट यानी एसएलसी(SLC) को भेजे गए पत्र में राजपक्षे ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की वजह पारिवारिक दायित्वों को बताया है। राजपक्षे ने श्रीलंका टीम के लिए 5 एक दिवसीय इंटरनेशनल  और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे में एक अर्धशतक की मदद से 89 और 18 टी20 में दो अर्धशतकों की मदद से 320 रन बनाए।

    भानुका (Bhanuka Rajapaksa) ने संन्यास लेते हुए अपने पत्र में लिखा, “मैंने एक खिलाड़ी, पति के रूप में अपनी स्थिति पर बहुत सावधानी से विचार किया है। पितृत्व और संबंधित पारिवारिक दायित्वों को देखते हुए यह निर्णय ले रहा हूं।”

    बता दें कि, भानुका राजपक्षे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हिस्सा लिया था। खास बात यह है कि, वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। भानुका ने 8 मैचों में 155 रन बनाए थे। 

    भानुका का फर्स्ट क्लास करियर का काफी शानदार रहा है। उन्होंने 77 फर्स्ट क्लास मैचों में 36.49 की औसत से 4087 रन बनाए। इस दौरान 9  शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं। लिस्ट ए के 120 मैचों में भानुका ने 27.86 की औसत से 2842 रन बनाए हैं। उन्होंने लिस्ट ए में तीन शतक और 16 अर्धशतक जड़े हैं। टी20 मैचों की बात करें तो 105 मुकाबलों में 23.60 की औसत और 10 अर्धशतकों की मदद से 1912 रन बनाए। फर्स्ट क्लास में उनके नाम 47, लिस्ट ए में 15 और टी20 में 27 विकेट हैं।