Steve Smith
File Photo

    Loading

    पर्थ: ऑस्ट्रेलिया ई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) गुरूवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरूआती क्रिकेट टेस्ट में सैकड़ा जड़कर अपने देश के महानतम क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन के 29 शतक की बराबरी की। स्मिथ लंच तक 114 रन बना चुके थे जिससे ऑस्ट्रेलिया ई टीम ने शुरूआती टेस्ट में शिकंजा कस दिया है जिसमें मार्नस लाबुशेन (204 रन) के दोहरे शतक की भूमिका अहम रही जो दूसरे दिन लंच से पहले आउट होने वाले खिलाड़ी रहे। 

    लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया  ने तीन विकेट पर 402 रन बना लिये थे। लाबुशेन के आउट होने के साथ उनकी और स्मिथ की तीसरे विकेट के लिये 251 रन की साझेदारी का अंत हुआ। लाबुशेन को 132 और 194 रन के स्कोर रन पर जीवनदान मिला था। 

    ऑस्ट्रेलिया  ने दो विकेट पर 293 रन से खेलना शुरू किया था तब लाबुशेन 154 और स्मिथ 59 रन पर खेल रहे थे। स्मिथ ने अपने 88वें टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ई महान बल्लेबाज ब्रैडमैन के शतकों की बराबरी की। ऑस्ट्रेलिया के लिये केवल रिकी पोंटिंग (41), स्टीव वॉ (32) और मैथ्यू हेडन (30) के ही उनसे ज्यादा शतक हैं। (एजेंसी)