suryakumar-yadav-statement-on-lucknow-pitch-after-hardik-pandya-a-shocker-of-a-wicket-remark-ahead-of-ind-vs-nz-3rd-odi

    Loading

    नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand 3rd T20 Match) के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाने वाला है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाने वाला है। इस मैच से भारतीय टीम के उपकप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने लखनऊ पिच को लेकर बड़ी बात कही है। 

    हाल ही में सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने दूसरे मैच की पिच को लेकर पूछे गए सवाल का चौंकाने वाला जवाब दिया है। मालूम हो कि, भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच लखनऊ में खेला गया था। इस पिच पर दोनों टीमों के बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। मैच के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा था कि, ‘यह झटका देने वाली विकेट थी और हमें अच्छी विकेट बनाने पर ध्यान देना चाहिए।’  

    टीम के उप कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा, ‘ये मायने नहीं रखता कि आप किस तरह की मिट्टी पर खेल रहे हैं। यह वे चीजें हैं जो आपके नियंत्रण में नहीं रहती।  हमारे कंट्रोल में जो भी कुछ था वो हमने पिछले गेम में किया। हमें जिस भी परिस्थिति में खेलना होता है तो हमें उसके अनुकूल होना पड़ता है और अपनी रणनीति लागू करनी होती है। वह एक रोमांचक मुकाबला था। पिच की परिस्थिति कैसी भी हो, कोई भी फॉर्मेट हो अगर दो टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है तो बाकी चीजें मायने नहीं रखती। ऐसे में विकेट के भी ज्यादा मायने नहीं होने चाहिए। आप मैदान पर जाइये, चुनौती स्वीकार कीजिए और आगे बढ़िए।’

    वहीं, दूसरे मैच के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा था, ‘यह एक झटका देने वाली पिच थी। हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे पास बेहतर पिचें हों। यहां पर तो 120 रन का स्कोर भी डिफेंड किया जा सकता है। यह वाकई हैरान कर देने वाली विकेट थी, फास्ट बॉलर्स तक की गेंदें उड़े जा रही थी।’