
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान (Pakistan) टीम ने अपने तीसरे मैच में जीत हासिल कर ली है। पहले दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान के लिए यह जीत कही महत्वपूर्ण थी। वहीं, इस मैच के बाद कई फैंस और आलोचकों ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पर निशाना साधा।
पाकिस्तान (Pakistan) ने अपना पहला मैच भारत के खिलाफ खेला था। इस मैच में बाबर आजम एक गोल्डन डक पर आउट हुए। वहीं, जिम्बाब्वे के खिलाफ बाबर आजम नौ गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि, तीसरे मैच में नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने केवल 4 रन बनाए। ऐसे में कई लोग उनके फॉर्म पर बातें कर रहे है। इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी बाबर आजम पर निशाना साधा है। उन्होंने बाबर सेल्फिश बताया और कहा कि उन्हें पहले खुद के नहीं, बल्कि टीम के बारे में सोचना चाहिए।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कमेंट्री के दौरान बाबर आजम की आलोचना करते हुए कहा, “मेरे विचार में, सबसे पहले, आप अपने बजाय अपनी टीम के बारे में सोचें। अगर आपकी योजना के अनुसार कुछ नहीं होता है, तो आपको फखर जमान को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजना चाहिए था। इसे कहते हैं सेल्फिश (स्वार्थी); एक कप्तान के रूप में स्वार्थी होना आसान है। बाबर और रिजवान के लिए पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करना और इतने सारे रिकॉर्ड बनाना आसान है। अगर आप लीडर बनना चाहते हैं तो आपको अपनी टीम के बारे में सोचना होगा।”
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के अलावा वसीम अकरम और शोएब अख्तर ने भी बाबर आजम पर निशाना साधा था। इन दोनों खिलाड़ियों बाबर को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए कहा था।