t20 world cup 2022 ind-vs-pak-ravichandran-ashwin-mocks-ramiz-raja-pcb-chief-comment-respecting-pakistan-t20-world-cup 2022

    Loading

    नयी दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) ने अपनी बयानबाजी शुरू कर दी है। हाल ही में रमीज राजा ने अपने बयान में कहा था कि, भारत ने अब पाकिस्तान को इज्जत देना शुरू कर दिया है। उनके इस बयान के बाद अब भारतीय टीम के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने रमीज राजा पर तंज कसा है। 

    पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों से अचे फॉर्म में नज़र आ रहा है। वहीं, पिछले साल पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। इतना ही नहीं हाल ही में एशिया कप में भी पाकिस्तान ने भारत को मात दी थी। पाकिस्तान के प्रदर्शन को देखते हुए रमीज राजा ने बयानबाजी शुरू कर दी। 

    भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा था, ‘स्किल और टैलेंट से ज्यादा मेंटल मैच होता है। तो अगर आप स्वभाव से मजबूत हैं और मानसिक रूप से फोकस्ड हैं और हर मानने को तैयार नहीं है, तो छोटी टीम भी बड़ी टीम को हरा सकती है। पाकिस्तान हमेशा से अंडरडॉग रहे हैं, जब भी भारत से मुक़ाबला हुए हैं, लेकिन देर से ही सही उन्होंने हमें सम्मान देना शुरू कर दिया है क्योंकि उनके ख्याल में ये हैं कि पाकिस्तान हमें कभी हरा ही नहीं सकता। तो मैं ये कहता हूं की पाकिस्तान को क्रेडिट दीजिये क्योंकि एक बिलियन डॉलर टीम क्रिकेट इंडस्ट्री को हम हराते हैं। मैं तो खुद विश्व कप खेला हूं, हम लोग तो इंडिया को नहीं हरा पाते थे। इस टीम को क्रेडिट देना चाहिए क्योंकि भारत की तुलना में सीमित संसाधनों के साथ तैयार होकर यह तगड़ा मुकाबला करते हैं।’

    अब रमीज राजा के इस बयान पर आर अश्विन(Ravichandran Ashwin) ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। अश्विन ने कहा,  ‘विपक्ष का सम्मान करना कोई ऐसी चीज नहीं है जो जीत और हार के साथ आती हो। हम निश्चित रूप से उस पाकिस्तानी टीम का सम्मान करते हैं। लेकिन देखिए, यह क्रिकेट का खेल है। यह प्रतिद्वंद्विता काफी बड़ी है और दोनों देशों के लोगों के लिए बहुत मायने रखती है। लेकिन दिन के अंत में बतौर क्रिकेटर और इस खेल को खेलने वाले व्यक्ति के रूप में आप समझते हैं कि जीत और हार खेल का हिस्सा है। खासकर टी20 प्रारूप में अंतर काफी का करीब होता है।’