
नयी दिल्ली: अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) खेला जाने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं, 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महा मुकाबला होने वाला है। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) यानी एमसीजी (MCG) में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शक एक साथ देख सकते हैं। इसी मैच के लिए ये स्टेडियम तैयार हो रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीम अपना पहला मैच खेलने वाली है। यह मैच देखने के लिए काफी लोग उत्साहित है। वहीं, इस मैच पर पूरी दुनिया की नज़र रहने वाली है। हाल ही में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिनमें स्टेडियम में पिच और ग्राउंड को तैयार किया जा रहा है।
And just like that… Cricket is loading 🏏 pic.twitter.com/y84SmIrqFf
— Melbourne Cricket Ground (@MCG) September 26, 2022
बता दें कि, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम हैइसी मैदान पर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुंचने वाले हैं।
टी20 वर्ल्ड में खेला जाने वाला भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच काफी अहम रहने वाला है। क्योंकि एशिया कप 2022 में पाकिस्तान ने भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था। इसलिए यह मैच भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है।