T20 Worldcup 2021: Ind vs Pak | भारत की शर्मनाक हार, पाकिस्तान ने 10 विकेट से मैच जीतकर वर्ल्डकप में हार का सिलसिला तोड़ा | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटOctober, 24 2021

भारत की शर्मनाक हार, पाकिस्तान ने 10 विकेट से मैच जीतकर वर्ल्डकप में हार का सिलसिला तोड़ा

ऑटो अपडेट
द्वारा- Ravi Shukla
कॉन्टेंट राइटर 
22:58 PMOct 24, 2021

भारत की शर्मनाक हार

भारत की शर्मनाक हार, पाकिस्तान ने 10 विकेट से मैच जीतकर वर्ल्डकप में हार का सिलसिला तोड़ा.

22:53 PMOct 24, 2021

भारत के हाथ से निकला मैच

भारत के हाथ से निकला मैच, पाकिस्तान को जीत के लिए चाहिए 17 रन; Score 135/0.

22:35 PMOct 24, 2021

14वां ओवर समाप्त

पाकिस्तान की पारी का 14वां ओवर समाप्त. मोहम्मद रिजवान (48) और बाबर आजम (61) रनों के साथ क्रीज पर मौजूद. पाकिस्तान की मैच में मजबूत पकड़, बाबर आजम ने पूरा किया अर्धशतक. भारत ने दिया 152 रनों का टारगेट.

22:33 PMOct 24, 2021

13वां ओवर समाप्त

पाकिस्तान की पारी का 13वां ओवर समाप्त. मोहम्मद रिजवान (46) और बाबर आजम (52) रनों के साथ क्रीज पर मौजूद. पाकिस्तान की मैच में मजबूत पकड़, बाबर आजम ने पूरा किया अर्धशतक. भारत ने दिया 152 रनों का टारगेट.

22:27 PMOct 24, 2021

12वां ओवर समाप्त

पाकिस्तान की पारी का 12वां ओवर समाप्त. मोहम्मद रिजवान (38) और बाबर आजम (44) रनों के साथ क्रीज पर मौजूद. दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई है. भारत ने दिया 152 रनों का टारगेट.

22:24 PMOct 24, 2021

11वां ओवर समाप्त

पाकिस्तान की पारी का 11वां ओवर समाप्त. मोहम्मद रिजवान (35) और बाबर आजम (43) रनों के साथ क्रीज पर मौजूद. दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई है. भारत ने दिया 152 रनों का टारगेट.

22:19 PMOct 24, 2021

10वां ओवर समाप्त

पाकिस्तान की पारी का 10वां ओवर समाप्त. मोहम्मद रिजवान (35) और बाबर आजम (34) रनों के साथ क्रीज पर मौजूद. दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई है. भारत ने दिया 152 रनों का टारगेट.

22:12 PMOct 24, 2021

9वां ओवर समाप्त

पाकिस्तान की पारी का 9वां ओवर समाप्त. मोहम्मद रिजवान (32) और बाबर आजम (28) रनों के साथ क्रीज पर मौजूद. दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई है. भारत ने दिया 152 रनों का टारगेट.

22:07 PMOct 24, 2021

8वां ओवर समाप्त

पाकिस्तान की पारी का 8वां ओवर समाप्त. मोहम्मद रिजवान (30) और बाबर आजम रनों (20) के साथ क्रीज पर मौजूद. दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई है. भारत ने दिया 152 रनों का टारगेट.

22:07 PMOct 24, 2021

7वां ओवर समाप्त

पाकिस्तान की पारी का 7वां ओवर समाप्त. मोहम्मद रिजवान (27) और बाबर आजम रनों (18) के साथ क्रीज पर मौजूद. दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई है. भारत ने दिया 152 रनों का टारगेट.

Load More

Loading

दुबई: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज एक ऐसा हाई वोल्टेज और महा-मुकाबला खेला जाना है। जिसका लोगों को काफी इंतज़ार है। आज यानी 24 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे से दुबई की धरती पर भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा। जब भी भारत और पाकिस्तान  (Ind vs PAK) आमने सामने होता है, तब यह मुकाबला दो टीमों के बीच नहीं बल्कि यह दो देशों का मुकाबला होता है। आज सुपर 12 में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) का सामना पाकिस्तान से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में होने वाला है। 

लगभग दो साल बाद भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के साथ मैदान में भिड़ेंगी। इस मुकाबले पर लगभग हर देशों की नज़र होगी। वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग 200 देश में की जाएगी। बता दें कि, अब तक वर्ल्ड कप में पाकिस्तान भारत से कोई भी मैच नहीं जीत पाया है। किसी भी फॉर्मेट के पाकिस्तान भारत को मात नहीं दे पाया है। ऐसे में इस बार भी भारत की जीत पक्की नज़र आ रही है। वहीं इस मैच से पहले खेले गए दो वार्म-अप मैच में भी भारत ने शानदार जीत हासिल की थी।

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.