Team Australia reached the final of WTC by defeating India by 9 wickets

Loading

इंदौर: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच खेला गया। यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीतकर 4 मैचों की सीरीज में अपनी जगह बना ली है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। हैरानी की बात यह है कि, यह मैच भी पहले दो मुकाबले की तरह तीसरे दिन ही खत्म हो गया।

 

ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 9 विकेट से जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। वह फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। वहीं, भारत की मुश्किलें बढ़ गई है।

दरअसल, भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए एक जीत की जरुरत है। ऐसे में अब भारत को अहमदाबाद में खेले जाने वाला चौथा मैच किसी भी हाल में जितना होगा। 

ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 76 रन के लक्ष्य को 18.5 ओवर में एक विकेट गंवा कर हासिल कर लिया। टीम के लिए ट्रेविस हेड ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा नाबाद 49 रन बनाये। मार्नुस लाबुशेन ने नाबाद 28 रन का योगदान दिया। इस मुकाबले को गंवाने के बाद भी चार मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम 2-1 से आगे है।