team-india-set-to-play-t20-series-home-souyh-africa-and-australia-t20-world-cup 2022
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका टी20I सीरीज के लिए टीम इंडिया स्क्वाड ( Team India Squad) की घोषणा कर दी है। इन दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथ में रहेंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20I सीरीज 20 से 25 सितंबर तक खेली जाएगी। जबकि साउथ अफ्रीका के साथ भारत 28 सितंबर से 4  अक्टूबर तक तीन मैचों की टी20I सीरीज खेलेगी। 

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम

    रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह। 

    दक्षिण अफ्रीका टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम

    रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह। 

    गौरतलब है कि, बीसीसीआई ने इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। ICC का यह टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इस विश्व कप में भारत अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट मैदान में खेलेगा। हालांकि, टी20आई के वर्ल्ड कप में भारत के शानदार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा खेलते नजर नहीं आएंगे। क्योंकि वो चोट की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। 

     आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

     रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह। स्टैंड-बाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।