File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए टीम इंडिया स्क्वाड (Team India Squad) की घोषणा कर दी है। आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रहेंगे। भारत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान (IND vs PAK, T20 WC)  के खिलाफ मैच खेलकर इस अभियान का आगाज करेंगे। भारतीय टीम में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों की जगह मिली है। जबकि रवींद्र जडेजा की जगह टीम में अक्षर पटेल को शामिल किया गया है। 

    जसप्रीत-हर्शल की वापसी 

    टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के 15 सदस्यीय टीम में लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को जगह मिली है। हालांकि, एशिया कप के दौरान अर्शदीप को काफी ट्रोल किया गया था, लेकिन इससे उनकी छवि पर प्रभाव नहीं पड़ा। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है, जो चोटिल होने की वजह से एशिया कप से बाहर थे। 

    शमी-चाहर समेत ये खिलाड़ी बाहर  

    वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को टीम में शामिल नहीं किया है। हालांकि, इन सभी खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया है।

    टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया-

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

    स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर।