Cheteswar Pujara
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली. अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने रविवार को इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट (Test Match) के लिए भारत (India) की 17 सदस्यीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) का ऐलान किया है। जिसमें अनुभवी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की वापसी हुई है। उन्होंने हाल ही में काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन टू में ससेक्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।

    इससे पहले पुजारा को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था। वहीं, अजिंक्य रहाणे हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। वे कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आईपीएल 2022 के शेष सत्र से भी बाहर हो गए थे।

    इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच 1-5 जुलाई तक एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। भारत इस समय टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे हैं। बता दें कि, पांचवां टेस्ट मैच पिछले साल मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना था लेकिन इंडियन स्क्वाड के कुछ लोग कोरोना से संक्रमित होने चलते रद्द मैच रद्द कर दिया गया था। BCCI और ECB ने टेस्ट मैच खेलने का तरीका खोजने के लिए कई दौर की चर्चा की। जिसके बाद दोनों बोर्ड ने 1-5 जुलाई, 2022 तक टेस्ट मैच खेलने का फैसला किया।

    भारतीय टीम

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्ण।