Shikhar Dhawan
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया है। इस श्रृंखला के लिए टीम की कमान शिखर धवन को सी गई है, जबकि श्रेयस अय्यर टीम के उपकप्तान होंगे। बता दें कि, 6 अक्टूबर से भारत और अफ्रीका वनडे सीरीज की शुरूआत होने वाली है।

    इस सीरीज में टी20 वर्ल्ड कप में बतौर स्टैंडबाई प्लेयर के रूप में मौजूद श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और रवि बिश्नोई को भी मौका दिया गया है। साथ ही बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस  श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया गया है। 

    भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार अवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर।

    वनडे के तीन मुकाबले 

    दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे छह अक्टूबर, दूसरा वनडे नौ अक्टूबर को रांची जबकि तीसरा एकदिवसीय 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।