
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप (ODI World Cup 2023) अभियान के पहले अपना दूसरा वार्म अप मैच (World Cup Warm up) नीदरलैंड (India vs Netherlands) के खिलाफ तिरुवनंतपुरम के स्टेडियम में खेलने की तैयारी कर रही है। यहां पर खेले जाने वाले मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने टीम के खिलाड़ियों के साथ पहुंच चुके हैं। ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (International Stadium Thiruvananthapuram) में दिन-रात का मुकाबला 3 अक्टूबर को दोपहर में खेला जाएगा।
Captain Rohit Sharma’s arrival in Thiruvananthapuram for the second warm-up match.
– The Hitman of World Cricket. pic.twitter.com/jATKE7yMQN
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 2, 2023
बीसीसीआई (BCCI) में टीम इंडिया के तिरुवनंतपुरम पहुंचने की जानकारी दी है। वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर दिख रही है। सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और टीम के आने खिलाड़ियों के तिरुवनंतपुरम पहुंचने की तस्वीर साझा की गयी है।
आपको बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम का पहला वार्म मैच इंग्लैंड के साथ गुवाहाटी (Guwahati) में खेला जाने वाला था, लेकिन यह मैच बारिश (Rain) के कारण रद्द हो गया। इसलिए भारतीय क्रिकेट टीम व इंग्लैंड को अभ्यास का मौका नहीं मिला। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के जरिए इस मैच में जीत जरूर हासिल की थी।
🚨 Update from Guwahati 🚨
The warm-up match between India and England has been abandoned due to persistent rain. #TeamIndia | #CWC23 | #INDvENG pic.twitter.com/yl7gcJ8ouf
— BCCI (@BCCI) September 30, 2023
नीदरलैंड के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में होने वाले इस मैच में जमकर अभ्यास करने की कोशिश करेगी। वहीं बल्लेबाजी व गेंदबाजी में अपनी बढ़त दिखाने की तैयारी करेगी, ताकि जोशोखरोश के साथ विश्वकप का अभियान शुरू कर सके।
दोनों टीमों के बीच अब तक 3 वनडे मैच खेले गए हैं। तीनों मैचों में टीम इंडिया विजेता रही है। 27-अक्टूबर-2012 को खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया 9 रनों से विजयी रही थी। वहीं 12 जुलाई 1996 को खेले गए दूसरे मैच में भारतीय टीम 19 रनों से विजयी हुयी थी। जबकि 13-जुलाई-1996 को खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया (Indian Team) ने 156 रनों से करारी मात दी थी।