test-match
Pic: BCCI

    Loading

    नई दिल्ली. आज भारत और बांग्लादेश (India Vs Bangladesh) के बीच हुए पहले टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने अपनी मुट्ठी में कर लिया है। आज आखिरी दिन के खेल की शुरुआत होने के साथ ही ।टेस्ट मैच टीम इंडिया की गिरफ्त में नजर आ रहा था क्योंकि उसे जीत के लिए अब बस 4 विकेट ही चटकाने थे। वहीं बांग्लादेश को अब भी 241 रन का लंबा फासला तय करना था।

    हालाँकि बांग्लादेश के लिए आज उनके कप्तान शाकिब अल हसन ने बहुत कोशिश कि, लेकिन आखिरकार वे 84 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। शाकिब अल हसन को कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया। साथ में आज उन्हें दूसरे छोर से मेहदी हसन का साथ भी मिला था है। लेकिन, ये भारतीय गेंदबाजों का पूरे दिन मुकाबला कर सकेंगे, इसे लेकर बहत ज्यादा संशय था।

    गौरतलब है कि, चौथे दिन के खेल ख़त्म होने तक भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया था। टीम इंडिया की तरफ से अक्षर पटेल ने 3 विकेट हासिल किए। वहीं, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव के खाते में 1-1 विकेट गया।

    बांग्लादेश की दूसरी पारी में ओपनर जाकिर हसन ने 100 रनों की शतकीय पारी खेली थी। वहीं नजमुल हुसैन ने 67 रन बनाए थे । भारतीय टीम के लिए स्पिनर अक्षर पटेल ने शानदार बॉलिंग करते हुए चौथे दिन तीन विकेट लिए थे। उमेश यादव, अश्विन और कुलदीप यादव ने उनका बखूबी साथ दिया था।

    भारत की प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, आर। अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

    बांग्लादेश की प्लेइंग XI:जाकिर हसन, नजमुल होसेन शांटो, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, खालेद अहमद, एबादत होसेन