team-india-kicks-off-preparations-for-zimbabwe-odis-under-vvs-laxman-tutelage-see-pics

    Loading

    नयी दिल्ली: भारत और  जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe ODI Series) के बीच 18 अगस्त से वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम जिम्बाब्वे पहुंच गई है। वहीं, भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ियों ने वीवीएस लक्ष्मण (VVS Lakman) की देखरेख में अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि, लक्ष्मण इस दौरे के हेड कोच बने है।  

    हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की है। इन तस्वीरों में भारतीय खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस सीरीज में दीपक चाहर की वापसी हो रही है।

    बता दें कि,  भारत और जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe ODI Series) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाना है। इसके बाद  20 और 22 अगस्त को बाकी दो मैच खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के तीनों मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।

    भारतीय टीम के नियमित कोच राहुल द्रविड़ को जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया है। वह  27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 के लिए खिलाड़ियों के साथ यूएई जाएंगे।जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जनि वाली सीरीज में केएल राहुल भारतीय टीम की कमान संभालने वाले हैं।