Image: BCCI/ Twiiter
Image: BCCI/ Twiiter

    Loading

    भारत की दूसरे दर्जे की टीम अब श्रीलंका (Sri Lanka) के लिए रवाना हो चुकी है। इसकी जानकारी खुद BCCI और टीम के खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया (Social Media) पर तस्वीरें साझा कर दी है। श्रीलंका दौरे के लिए टीम की कप्तानी भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) करेंगे, वहीं इस टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) होंगे। क्रिकेट फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार है। आगामी 13 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज (India Vs Sri Lanka) का आगाज होगा। भारत की टीम श्रीलंका पहुंचकर पहले क्वारंटाइन में रहेगी। क्वारंटाइन का समय पूरा होने के बाद भारतीय टीम प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लेगी।

    BCCI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर टीम की एक तस्वीर साझा कर लोगों की यह जानकारी दी है।

    कप्तान शिखर धवन ने भी ट्विटर पर फ्लाइट में बैठे कुछ साथियों के साथ फोटो शेयर की है।

    कुछ अन्य खिलाड़ी ने भी साझा की तस्वीरें

    बता दें कि भारत और श्रीलंका की टीम पहले वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। जिसका आयोजन कोलंबो में होगा। वहीं श्रीलंका के दौरे पर कुछ ऐसे खिलाड़ी भी जा रहे हैं, जो पहली बार इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। जैसे इशान किशन, देवदत्त पडिकक्ल, नीतीश राणा और चेतन सकारिया। इन युवा खिलाड़ियों को इस दौरे पर खुद को साबित करने का अच्छा मौका मिला है।