rohit-sharma

    Loading

    नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे से पहले भारत (India) को बड़ा झटका लगा है। जी हाँ, टीम इंडिया (Team India) के उप कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma )साउथ अफ्रीका के साथ होनी वाली टेस्ट सीरीज (India vs South Africa Test Series) से बाहर हो गए हैं। वह चोट के चलते बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने दी है।

    BCCI ने कहा, “प्रियांक पांचाल (Priyanka Panchal) भारत की टेस्ट टीम (India Test Team) में चोटिल रोहित शर्मा की जगह लेंगे। रोहित को कल मुंबई में अपने प्रशिक्षण सत्र के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है।”

    दरअसल, रोहित शर्मा मुंबई में नेट सत्र के दौरान घायल हो गए। रोहित को ये चोट तब लगी जब टीम इंडिया के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट राघवेंद्र की गेंद सीधे उनके हाथ में जा लगी। ऐसे में वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि, BCCI ने रोहित की जगह भारत ए के कप्तान प्रियांक पांचाल को मौका दिया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ टेस्ट मैच में 96 रन की पारी खेली थी।

    BCCI सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांचाल को सोमवार रात मुंबई में टीम होटल में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। वह रोहित के लिए एक कवर के रूप में हैं।

    प्रियांक पांचाल गुजरात के सलामी बल्लेबाज है। वे अच्छे फॉर्म में हैं और उन्होंने भारत ए के लिए 120 रन बनाए थे। उनका औसत 40 से अधिक है। उनके पास 100 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है और उन्होंने 45.52 की औसत से 7011 रन बनाए हैं। उनके नाम 24 शतक दर्ज है।

    भारत ‘बनाम’ साउथ अफ्रीका सीरीज का पूरा शेड्यूल

    IND vs SA TEST SERIES

    पहला टेस्ट मैच (26 से 30 दिसंबर, सेंचुरियन में)

    दूसरा टेस्ट मैच (3 से 7जनवरी, जोहानसबर्ग में)

    तीसरा टेस्ट (11 से 15 जनवरी, केप टाउन में)

    IND vs SA ODI SERIES

    पहला वनडे मैच (19 जनवरी, पार्ल)

    दूसरा वनडे मैच (21 जनवरी, पार्ल)

    तीसरा वनडे मैच (23 जनवरी, केप टाउन)

    साउथ अफ्रीका के दौरे में टेस्ट टीम इंडिया स्क्वॉड

    विराट कोहली (Captain), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (Wicket-keeper), ऋद्धिमान साहा (Wicket-keeper), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और प्रियांक पांचाल

    स्टैंड-बाय प्लेयर्स (Stand-by Players)

    नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अरजन नगवासवाला।