Team India
File Photo

    Loading

    न्यूज़ीलैंड की टीम भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने भारत आ चुकी है। इसमें पहले 3 मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला (India vs New Zealand T20I Jaipur, 2021) के बीच 17 नवंबर को होगा। 

    गौरतलब है कि, अभी अभी खत्म हुए ICC T20 World Cup, 2021 के टूर्नामेंट के सुपर-12 स्टेज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को बुरी तरह हराया था। इतिहास गवाह है कि, ICC ODI World Cup, 2019 के सेमीफाइनल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship, 2021) और ताज़ा T20 वर्ल्ड कप में भारत को न्यूजीलैंड ने धूल चटाई है।  ऐसे में टीम इंडिया अपने नए T20 कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain T20 Team India) के नेतृत्व में अपने डोमेस्टिक ग्राउंड पर न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने का मन बना चुकी होगी।

    लेकिन, मन बनाने भर से नहीं होगा, इसके लिए टीम के सभी खिलाड़ियों को अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाना होगा। ये तो आप जानते ही हैं कि एक तरफ जहां हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain) T20 टीम के कप्तान बनाए गए, वहीं दूसरी तरफ, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid Head Coach Team India) ने भी टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है। ज़ाहिर है, एक नए युग का आरंभ होगा।

    IND vs NZ T20I हेड टू हेड

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच ,(India vs New Zealand T20 International) T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 18 मुकाबले हुए हैं। जिसमें 6 मैचों में भारत ने अपना सिक्का जमाया, वहीं, 9 मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने भारत को पछाड़ा। 2 मैच टाई हो गए और एक मैच बिना नतीजे का रहा। अब बात करते हैं, मैदानों की। भारत के मैदानों में न्यूजीलैंड और भारत के बीच अब तक 6 T20 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 2 मैचों में भारत और 3 मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की। अब इस ताज़ा सीरीज में भारत की टीम न्यूजीलैंड को हराकर अपने जीत की औसत सुधारना चाहेगी।

    मैच का सीधा प्रसारण

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच (India vs New Zealand T20 Series) का सीधा प्रसारण ‘Star Sports’ स्पोर्ट्स पर होगा और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ‘Disney Plus Hotstar’ ऐप पर होगा। सभी मैच शाम 7:20 PM से आरंभ होंगे।

    संभावित प्लेइंग इलेवन

    टीम इंडिया:

    रोहित शर्मा (Captain), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (Wicket-keeper), आर अश्विन, अक्षर पटेल/हर्शल पटेल, भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar Kumar)/मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)।

    टीम न्यूजीलैंड:

    डेरिल मिशेल, मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill), मार्क चैपमैन (Mark Chapman), ग्लेन फिलिप्स (Glenn Philips), टिम सेफर्ट (Wicket-keeper), जेम्स नीशम (James Neesham), मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी (Tim Southee Captain), ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट (Trent Bolt)।

    – विनय कुमार