
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Team) ने WTC Final को जीतकर एक ऐतिहासिक ख़िताब अपने नाम कर लिया है। जिसके बाद लगातार इस टीम को शुभकामनाएं दी जा रही है। वहीं भारत (Indian Cricket Team) को मिली करारी हार के बाद न केवल भारतीय टीम निराश है, बल्कि भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस (Cricket Fans) भी काफी उदास हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया (Social media) पर टीम इंडिया को काफी ट्रोल किया जा रह है। भावुक प्रशंसक सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास मीम्स के जरिए या कुछ लाइन लिखकर निकाल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) पर भी काफी गुस्सा हैं। जिसके बाद अब वह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय टीम का नया कोच बनाने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ यूज़र्स यह भी मांग कर रहे हैं कि टीम इंडिया के कप्तान को भी बदला जाए। लोगों की मांग है कि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से अब टीम की कमान छीन कर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दे दी जाए।
This would be the best changeover
Captian #RohitSharma
Coach #RahulDravid#captaincy#WTCFinal2021 pic.twitter.com/zBXS1wJxqB— Bhuvanesh (@BhuvaneshHere) June 24, 2021
#ViratKohli is a superb player but he is a very poor captain. #RaviShastri is just a bewda. Retweet and Like for #RohitSharma to be captain and for #RahulDravid to be the head coach.#INDvsNZ #captaincy #Kohli pic.twitter.com/mau8oIjBfi
— That Guy (@IamRo453) June 24, 2021
मालूम हो कि, जुलाई में श्रीलंका में खेले जाने वाली वनडे सीरीज में राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के प्रमुख कोच रहेंगे और शिखर धवन टीम की कप्तानी करेंगे। जाहिर है कि इस सीरीज पर फैंस की नज़रें टिकी होगी। वहीं, अगर भारत श्रीलंका में शानदार प्रदर्शन करता है, तो जाहिर है कि द्रविड़ के पक्ष आवाज और भी ज़्यादा बुलंद हो जाएगी।