
देहरादून. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उत्तराखंड का राज्य ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador of Uttarakhand) नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने पंत को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने के बाद वीडियो कॉल किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पंत को उत्तराखंड आने का निमंत्रण भी दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा, “भारत के बेहतरीन खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के लाल ऋषभ पंत को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जनस्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।”
भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखण्ड के लाल श्री ऋषभ पंत जी को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन- स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “राज्य ब्रांड एंबेसडर” नियुक्त किया है। @RishabhPant17 pic.twitter.com/7vVyoXUmwP
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 19, 2021
24 वर्षीय ऋषभ पंत का जन्म उत्तराखंड के रूडकी में हुआ था। पंत को भारत का ‘गिलक्रीस्ट’ कहा जाता है ये अपनी बिस्फोटक बल्लेबाजी के लिऐ जाने जाते है, खिलाड़ी खेलता अच्छा है लेकिन शॉट चयन गलत हो जाता है।
ऋषभ पंत फिलहाल साउथ अफ्रीका के दौरे पर हैं। पंत ने साल 2017 में टी-20 इंटरनेशनल में किया था। जिसके बाद 2018 में टेस्ट और वनडे पदार्पण किया। पंत टीम इंडिया के लिए 25 टेस्ट, 18 वनडे और 41 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 3,259 रन है।